19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : निगम का एक्शन मोड : जेसीबी की धड़धड़ाहट से यहां फैली घबराहट

सब्जी मंडी में हड़कंप, विधायक भी नहीं लगा पाए हथेली...

2 min read
Google source verification
patrika

action,encroachment,Municipal Corporation,Vegetable market,ujjain news,shops,JCB,shopkeepers,

उज्जैन. मंगलवार को सब्जी मंडी में जैसे ही नगर निगम की गैंग और जेसीबी पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उन्होंने विधायक को बुलवा लिया, लेकिन वे भी हथेली नहीं लगा पाए। स्थिति देखकर वे भी बोले इतना अतिक्रमण है तो हटाना पड़ेगा, कुछ विक्रेताओं ने स्वैच्छा से हटाया, बुधवार को फिर कार्रवाई होगी।

10 से 15 फीट आगे है दुकानें
मक्सी रोड स्थित सब्जी मंडी में 10 से 15 फीट आगे तक दुकानों का अतिक्रमण है। मनमाने शेड व सामान रखने से आवाजाही में दिक्कत होती है। निगम ने पहले ही चेतावनी दी थी कि दुकानों की सीमा 5 फीट के बाद तोड़ेंगे अतिक्रमण। मंडी के आवागमन मार्ग पर बने कुछ शेड जेसीबी से हटाए गए। कार्रवाई दौरान विधायक को घेरकर फल-सब्जी विक्रेता काफी देर तक खड़े रहे।

फैला हुआ सामान समेटने में बच्चों ने भी की मदद
जब सब्जी मंडी में जेसीबी की गडग़ड़ाहट हो रही थी, तो आलू-प्याज बेचने वाले व्यापारियों के बच्चों ने सड़क पर फैला सामान समेटना शुरू कर दिया। मक्सी रोड सब्जी मंडी में फैला अतिक्रमण हटाने मंगलवार को नगर निगम गैंग पहुंची। ओटले व दुकानों के आगे 10 से 15 फीट तक किए कब्जों को हटाने की कार्रवाई शुरू होते ही दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध कर दिया और विधायक मोहन यादव को बुला लिया।

विधायक ने भी नहीं दिया साथ
विधायक व्यापारियों के बुलाने पर यहां पहुंचे और हालात देखकर कहा इतना अतिक्रमण उचित नहीं है, इसे हटवाना तो पड़ेगा, ताकि ग्राहकों को आने-जाने में दिक्कत न हो, लेकिन इस पर दुकानदार सहमत नहीं दिखे। लिहाजा निगम ने कुछ शेड, खप्पर व अन्य अतिक्रमण हटाए। दोपहर बाद बारिश होने से कार्रवाई थम गई, चेतावनी दी गई कि दुकान से ५ फीट आगे तक सामान फैला चलेगा, इसके बाद किया तो तोड़ेंगे। खुद ने स्वेच्छा से हटाया, जो नहीं मानें उन पर कार्रवाई के लिए बुधवार को गैंग फिर मंडी पहुंचेगी।

आम लोगों को होती है परेशानी
दोपहर 12 बजे निगम गैंग पुलिस फोर्स के साथ मक्सी रोड सब्जी मंडी पहुंची। यहां फल-सब्जी विक्रेताओं ने अपनी सीमा से 10 से 20 फीट तक अतिक्रमण कर रखे है। इस कारण मंडी में अव्यवस्था व आम लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। अमले के पहुंचते ही दुकानदार विरोध करने लगे और कहा कि फ्रीगंज में इतने ठेले लगे हैं पहले उन्हें हटाओ। सहायक आयुक्त सुबोध जैन, गैंग प्रभारी मोनू थनवार आदि ने सभी को समझाइश दी कि अतिक्रमण नहीं हटा तो जेसीबी से तोड़ देंगे, नुकसान की जवाबदारी खुद की होगी। दिनभर की कवायद में कोई खास कार्रवाई तो नहीं हो सकी, अब बुधवार को फिर गैंग अतिक्रमण हटाने पहुंचेगी।

अंगद का पैर बना फ्रीगंज में ठेलों का अतिक्रमण
फ्रीगंज स्थित पुरानी सब्जी मंडी वाले मार्ग पर ठेले वालों का अतिक्रमण मानों अंगद का पैर बन गया है। कुछ माह पहले निगम ने सख्ती से ठेले हटवाए थे, कुछ दिनों तक निगरानी तक तो रास्ता साफ रहा लेकिन अब फिर सभी ठेले पुरानी जगह पर लगने लगे। शाम के समय तो यहां से दोपहिया वाहन निकालने में भी समस्या होती है। व्यापारी भी ठेलों के अतिक्रमण से पेरशान है लेकिन निगम इस अतिक्रमण को हटाने स्थायी प्लानिंग नहीं कर पा रहा। ठेलों को मक्सी रोड सब्जी मंडी भेजा जाना है, लेकिन वर्षों से ये नहीं हो पा रहा।