
nagda news,power saving,
नागदा. नागदा-खाचरौद विधानसभा के गांव व शहर ६ हजार स्ट्रीट लाइट में बिजली की बचत करने के उद्देश्य से विधायक ने एक पहल शुरु की है। जिसके अंतर्गत पूरी विधानसभा में 6 हजार स्ट्रीट लाइट लगाया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस कार्य पर 4 करोड़ रुपए नगरीय प्रशासन विभाग की आरे से खर्च किए जाएंगे।
आगामी दो माह बाद से शहरी क्षेत्र में भी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू होगा। लाइटों पर 10 से 12 वॉल्ट के एलइडी बल्ब लगेंगे। विधायक ने इसकी शुरुआत 10 गांवों से कर दी है। 10 गांवों 38 लाख रु. की लागत से स्ट्रीट लाइट लगेगी। ग्रामीण क्षेत्रों पर किए जाने वाला खर्च ग्रामीण विकास मंत्रालय करेगा।
गांवों को भी 10 लाख रुपए-बिजली के उत्पादन के साथ-साथ उसकी बचत भी आवश्यक है। इसी उद्देश्य को लेकर सरकार ने एलइडी लाइटों को लगाने का निर्णय लिया है। इससे जहां एक ओर गलियां रोशनी से नहाएगी। वहीं दूसरी ओर नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों प्रतिमाह आने वाले बिलों में लाखों रुपए का लाभ भी होगा। इसी उद्देश्य को लेकर सरकार ने इस पहल को शुरू किया है। विधायक दिलीप सिंह शेखावत के अनुसार नागदा- खाचरौद विधासनभा के 10 गांवों को इस पहले फेज में शामिल किया गया है। छोटे-छोटे गांव में भी 10-10 लाख रु. की राशि सरकार ने सिर्फ स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए दिए है। विधायक ने एक साल पहले जनपद पंचायत खाचरौद में मैराथन बैठक की थी। बैठकों में १०-१५ सरपंच व सचिवों को बुलाकर अनिवार्य रुप से स्ट्रीट लाइट लगाने को कहा था।
मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
नागदा. जनकवंशीय भाट समाज की अगुवाई में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान समाज के वरिष्ठों द्वारा बालिकाओं को शील्ड व प्रमाण-पत्र का वितरण किए गए।
इस मौके पर समाज समिति कोषाध्यक्ष कैलाश जाट ने समाज के युवकों को मंच के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि, आगामी दिनों में समाज के सभी मेघावी व पुनित कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया जाएगा। इस मौके पर समाज अध्यक्ष बाबूलाल भाट, सचिव भेरुलाल भाट, हिम्मत लाल, शंकरलाल, दुर्गेश उन्हेल, घनश्याम नागदा, सुरेश पारदी, शिवसेना उज्जैन जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार भाटी आदि मौजूद थे।
इन्हें किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान कुश्ती प्रतियोगिता में जिले में प्रथम आने वाली श्रद्धा पिता हिम्मत लाल, विज्ञान में सेंटी डेमकर में जिले में मनीषा पिता गट्टूलाल, नरेंद्र बावरिया, कृष्णा भाट, जितेंद्र कुमार भाट, जीवन भाट आदि का सम्मान किया गया।
Published on:
03 Aug 2018 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
