19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को जमानत लेने के लिए करना होगा ये कार्य

उच्च न्यायालय इंदौर खंडपीठ ने सामाजिक सरोकार से जुड़ा एक महत्वपूर्ण निर्णय दिया है। कोर्ट ने एनडीपीएस के आरोपी को जमानत पर रिहा करने के लिए एक ऐसी शर्त रखी है,

2 min read
Google source verification
patrika

उच्च न्यायालय इंदौर खंडपीठ ने सामाजिक सरोकार से जुड़ा एक महत्वपूर्ण निर्णय दिया है। कोर्ट ने एनडीपीएस के आरोपी को जमानत पर रिहा करने के लिए एक ऐसी शर्त रखी है,

नागदा. उच्च न्यायालय इंदौर खंडपीठ ने सामाजिक सरोकार से जुड़ा एक महत्वपूर्ण निर्णय दिया है। कोर्ट ने एनडीपीएस के आरोपी को जमानत पर रिहा करने के लिए एक ऐसी शर्त रखी है, जिसे सामाजिक स्तर पर महत्वपूर्ण माना जा सकता है। बिरलाग्राम पुलिस ने 8 फरवरी 2019 को दुर्गापुरा निवासी मोजीलाल पिता रामगोविंद माझी को 2.30 किलो ग्राम गांजे के साथ पकड़ा था। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 /20 का प्रकरण दर्ज कर स्थानीय कोर्ट में पेश किया था। यहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया था। आरोपी की जमानत के लिए इंदौर हाइकोर्ट की खंडपीठ में याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जमानत याचिका को इस शर्त के साथ मंजूर किया है कि आरोपी पहले संबंधित एसडीएम कार्यालय में 50 हजार रुपए जमा कराए। एसडीएम इस राशि को ऐसी संस्था को दे, जिसका वार्षिक आय-व्यय का ऑडिट होता हो। साथ ही एसडीएम यह भी सुनिश्चित करें कि उक्त राशि का उपयोग गरीब एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरण में हो।
आदेश की कॉफी लेकर आए परिजन
मंगलवार को एसडीएम आरपी वर्मा के कार्यालय में परिजन पहुंचे। एसडीएम ने आदेश के मुताबिक आरोपी के परिजनों से लिखित में आवेदन लिया है। साथ ही राशि को रेडक्रॉस में जमा कराने के संबंध में पत्र जारी किया है। इसको लेकर बुधवार को आरोपी के परिजन उज्जैन रेडक्रॉस सोसायटी पहुंचकर राशि जमा कराएंगे। एसडीएम ने बताया राशि जमा होने के बाद जानकारी कलेक्टर एवं उच्च न्यायालय को दे दी जाएगी।
दो माह में क्राइम ब्रांच का झार्डा में तीसरा छापा, 8 सटोरिये गिरफ्तार
झार्डा. मंगलवार शाम चार बजे के लगभग इंदौख चौपाटी स्थित एक मकान पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारकर 8 सटोरियों को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। पकड़ाए लोगों का जुलूस निकालकर टीम थाने ले गई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बार-बार झार्डा से ही क्राइम ब्रांच की छापेमारी में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों का पकड़ा जाना झार्डा पुलिस पर भी सवालिया निशान लगाता है। उज्जैन क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मंगलवार को अल्प अवधि में तीसरी बार छापा
मार अवैध धंधों में लिप्त लोगों में खलबली मचा दी। पूर्व में इंदौख रोड स्थित एक दुकान से गांजा व आजाद चौक से सट्टा पकडऩे में कामयाबी हासिल की थी। आज तीसरी बार मंगलवार 4 बजे के लगभग चौपाटी स्थित एक मकान पर दबिश देकर सट्टा खाते 8 लोगों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। क्राइम ब्रांच की टीम झार्डा चौपाटी पहुंची और सीधे मुखबिर के बताए स्थान पशु चिकित्सालय के पीछे स्थित एक मकान पर जा धमकी। यहां आरोपियों में अफरा-तफरी मच गई।
कई लोगों ने भागने का प्रयास किया लेकिन मकान का रास्ता एक ही होने के कारण कुछ लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने 8 लोगों से सट्टा पर्ची, मोबाइल सहित 5400 रुपए जब्त कर जुलूस के रूप में इन्हें पैदल थाने पर ले गए। संजू भादवा, रमेश सुतार झार्डा, सुनेर राजपूत झार्डा, दरबार झार्डा, रमेश बागरी नलखेड़ा, कनीराम बागरी पाडलिया, भेरू बागरी पाडलिया, राधेश्याम झार्डा शामिल हैं।