20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल भस्म आरती में नई व्यवस्था लागू, भक्तों को लगेंगे RFID रिस्ट बैंड

Baba Mahakal Bhasma Aarti: बाबा महाकाल की भस्म आरती में बड़ा बदलाव हुआ है। भस्म आरती के प्रवेश के लिए रिस्ट बैंड पहना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
mahakal bhasm aarti

Baba Mahakal Bhasma Aarti: विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना होने वाली भस्म आरती में लगातार मंदिर प्रबंधन समिति को शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर अब मंदिर प्रबंधन समिति ने भस्म आरती में बड़ा बदलाव किया है। अब आरती में शामिल होने वाले भक्तों को हाथों में रिस्ट बैंड पहना होगा। तभी उन्हें भस्म आरती में प्रवेश मिलेगा।

महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा हाईटेक सुविधा की शुरुआत कर दी गई है। इस सुविधा के बाद से भस्म आरती में वही लोग प्रवेश कर पाएंगे। जिसके हाथों में बैंड होगा।

RFID रिस्ट बैंड के माध्यम से भस्म आरती में होगा प्रवेश


महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि शुक्रवार से भस्म आरती में सम्मिलित होने भक्तों को RFID रिस्ट बैंड के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। महाकाल महालोक से जनरल और अंवतिका द्वार 1 से प्रोटकॉलधारी भक्तों द्वारा मोबाइल नंबर बताने के बाद रिस्ट बैंड पर क्यू.आर कोड प्रिंट कर तुरंत भक्तों को एंट्री दी जाएगी। जिससे भस्म आरती में अनाधिकृत प्रवेश करने वालों पर रोक लगाई जा सकेगी। इसके लिए सभी भक्तों रिस्टबैंड को अनिवार्य करना होगा जरूरी।

कैसे काम करेगा RFID रिस्ट बैंड


RFID रिस्ट बैंड से भक्तों की एंट्री शुरू होने से श्रद्धालुओं को लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। बैंड के उपयोग से भक्तों की जांच भी पूरी हो पाएगी। भक्तों को ज्यादा देर तक लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा। इस सुविधा के बाद एक घंटे में 1 हजार श्रद्धालुओं की स्कैनिंग की जा सकेगी।