30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई ट्रेन वंदे भारत : उज्जैन से इंदौर का 435 और 820 रु., भोपाल तक 695 व 1280 रु. किराया

शंख ध्वनि, पुष्प वर्षा, ढोल-ताशों से वेलकम

3 min read
Google source verification
New train Vande Bharat: 435 and 820 rupees from Ujjain to Indore, 695 and 1280 rupees to Bhopal. Rent

शंख ध्वनि, पुष्प वर्षा, ढोल-ताशों से वेलकम

सीहोर से उज्जैन तक ञ्च ललित सक्सेना. ११० किमी प्रतिघंटे की हाई स्पीड और अत्याधुनिक तकनीक से लबरेज दो वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में किया।रिमझिम फुहारों के बीच भोपाल-जबलपुर और भोपाल-इंदौर ट्रेनों को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर देश को नई अनूठी सौगात दी। ट्रेन का नियमित संचालन 28 जून से शुरू होगा। उज्जैन आगमन पर शंख ध्वनि, पुष्प वर्षा और ढोल-ताशों के साथ ट्रेन का जोरदार स्वागत हुआ।
वंदे भारत ट्रेन भोपाल से चलकर सीहोर, शुजालपुर और मक्सी के बाद सीधे उज्जैन आकर रुकी। हर स्टेशन से गुजरते समय राहगीरों, बाइक सवारों में ट्रेन को देखने की उत्सुकता रही। सभी ने रुककर अपने मोबाइल में ट्रेन का फोटो खींचा। जगह-जगह बच्चों और युवतियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और जनप्रतिनिधियों के उद्बोधन हुए। उज्जैन में सांसद अनिल फिरोजिया और इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, डीआरएम रतलाम मंडल रजनीश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन का वेलकम किया। स्टेशन मास्टर, ट्रेन के पायलेट और समूचे स्टाफ का पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया। सांसद फिरोजिया बाबा महाकाल की तस्वीर के साथ इंदौर तक गए। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल से ही ट्रेन में सवार होकर उज्जैन आए, जबकि सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों ने उज्जैन से इंदौर तक का सफर नई वंदे भारत में किया। इंदौर-भोपाल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नियमित संचालन 28 जून बुधवार से शुरू होगा। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी और रविवार को ड्राप डे रहेगा। इंदौर से सुबह 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और 09.35 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में भोपाल से ७.25 बजे रवाना होगी और १०.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में उज्जैन स्टेशन पर रुकेगी।
पहले दिन फ्री यात्रा
वंदे भारत ट्रेन भोपाल से सीधे सीहोर आकर रुकी। यहां जोरदार स्वागत किया गया। ट्रेन में रेलवे के अधिकारी-कर्मचारियों परिवारों के अलावा कई मुसाफिर भी सवार हो गए। यह स्थिति बनी कि लोगों ने खड़े-खड़े सफर किया। शुजालपुर, मक्सी और उज्जैन में भी कई लोग यात्रा करने चढ़ गए। शुभारंभ अवसर होने के कारण पहले दिन रेलवे ने सभी को मुफ्त यात्रा कराई गई और स्वल्पाहार कराया।
वेबसाइट से शुरू हो गई बुङ्क्षकग
ट्रेन संख्या 20911-१२ के लिए बुङ्क्षकग 26 जून को पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को रानी कमलापति (भोपाल) स्टेशन से भारत की स्वदेशी रूप से विकसित सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों के शृंखला वाली इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। प्रदेश के दो शहरों- भोपाल और इंदौर के बीच रानी कमलापति-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन हुआ।
स्वदेशी ट्रेन की प्रभावशाली सुविधाएं
यात्रियों को आरामदायक सीटें, एक्जीक्यूटिव कोच में 360 डिग्री घूमने वाली सीटें। बड़ी-बड़ी खिडकियों से बाहर का नजारा देखना बेहद आनंद दायक रहा।
हर कोच में आगामी स्टेशन की दूरी दर्शाने वाली डिस्प्ले स्क्रीन, सीसीटीवी कैमरे, सूचना प्रसारण के लिए स्पीकर लगे हैं।
स्लाइङ्क्षडग दरवाजे, व्यक्तिगत रीङ्क्षडग लाइट, सीट के नीचे मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, जैव-शौचालय, स्वचालित प्रवेश और निकास द्वार।
दिव्यांगजन के लिए अनुकूल सुविधाएं, एक्सीडेंट प्रूफ टे्रन, इस तकनीक को मेक इन इंडिया पहल के तहत स्वदेशी रूप से इसे विकसित किया गया है जिसके कारण इसकी लागत बहुत कम है।
ट्रेन को पावर कारों को छोड$कर और उन्नत पुनर्योजी ब्रेङ्क्षकग सिस्टम के साथ लगभग 30 प्रतिशत बिजली की बचत करके भारतीय रेल के हरित पदचिह्न को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया है।
वंदे भारत का किराया
इंदौर से उज्जैन
सीसी 435, ईसी- 820
उज्जैन से भोपाल
सीसी 695, ईसी- 1280
इंदौर से भोपाल
सीसी ८१०, ईसी- 1५१०
नोट: सीसी (चेयर कार), ईसी- (एक्जीक्यूटिव क्लास), ट्रेन में 7 कोच सीसी व 1 कोच ईसी है।
ट्रेन मैनेजरों का स्वागत
मालवा क्षेत्र की पहली वन्दे भारत ट्रेन के लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर का उज्जैन में वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ स्वागत किया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने उन्हें बधाई दी। ट्रेन के लोको पॉयलट राजेश राठौर, सहायक लोको पॉयलट ब्रजेन्द्र चौहान, निर्मलदास बैरागी, ट्रेन मैनेजर एसके यादव, एमसी जाखड़ का मजदूर संघ कार्यकर्ताओं और रेल कर्मचारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर संयुक्त मंडल मंत्री चेतन चौधरी, शाखा अध्यक्ष नरेंद्र सहगल, उपाध्यक्ष शेख जमील, सहायक सचिव जीआर जरिया, कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा, किशोर ङ्क्षसह, जेके साहू, सुजीत चौधरी, कमल आर्य, जयवर्धन, धर्मेंद्र सोलंकी, एचएल मीना आदि ने ट्रेन पर पुष्प वर्षा की और माला पहनाकर स्वागत किया। वन्दे भारत ट्रेन का वर्किंग मुख्यालय उज्जैन को दिलाने के लिए वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री आरजी काबर, अध्यक्ष शरीफ खान पठान, मंडल मंत्री अभिलाष नागर का प्रमुख योगदान रहा।