उज्जैन

NIA RAIDs: तिहाड़ से छूटे दो आरोपी हिरासत में, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से भी जुड़े हैं तार

उज्जैन जिले में दो स्थानों पर एनआईए का छापा, आरोपियों से चल रही है पूछताछ...।

2 min read
Feb 21, 2023

नागदा। उज्जैन जिले की नागदा तहसील में मंगलवार को सुबह से ही हड़कंप की स्थिति है। यहां एनआईए के 40 सदस्यों की टीम ने अचानक छापेमारी की है। एक साथ दो थाना क्षेत्रों में हुई इस कार्रवाई के बाद से क्षेत्र में माहौल बदला हुआ है। भारी पुलिस बल तैनात है। इधर, रतलाम के जावर क्षेत्र से भी एनआईए ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

नागदा तहसील के दो थाना क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह 4 बजे से छामामारी के बाद से हड़कंप की स्थिति है। बताया जा रहा है कि करीब 40 सदस्यों की टीम ने नागदा के दुर्गापुर और ग्राम रत्नाखेड़ी में एक साथ कार्रवाई की। खबर लिखे जाने तक एनआइए की टीम दोनों ही स्थानों पर पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही थी।

यह भी पढ़ेंः

रतलाम में भी पहुंची एनआईए

इधर, मंगलवार को सुबह रतलाम में भी एनआईए ने दबिश दी है। जिले के जावरा के ग्रामीण क्षेत्र से एक युवक को एनआइए ने उठाया है और उससे पूछताछ की जा रही है। स्थानीय पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि फिलहाल ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः

एनआइए की टीम ने नागदा के दुर्गापुरा इलाके से योगेश भाटी और रत्नाखेडी गांव से राजपाल चंद्रावत नाम के युवकों को हिरासत में लिया है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले लारेंस बिश्नोई गैंग से भाटी जुड़ा हुआ है। मूसेवाला की हत्या के बाद कुछ आरोपितों ने योगेश भाटी की मदद से नागदा में फरारी काटी थी।‌ बताया जा रहा है कि मई 2022 में पंजाब में खुफिया विभाग के दफ्तर पर हुए हमले के मामले में भी भाटी और राजपाल के तार जुड़े हैं। योगेश भाटी और राजपाल एक मामले में तिहाड़ जेल में भी बंद थे। जेल में उनकी मुलाकात लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों से हो गई थी। योगेश और राजपाल कुछ दिनों पहले ही जमानत पर छूटकर आए थे।

बताया जा रहा है कि हरियाणा का एक बदमाश दीपक रमदा ने मोहाली में क्राइम ब्रांच के कार्यालय पर हमला किया था। इस मामले में नागदा के भी 2 लोग शामिल थे। जानकारी यह भी मिल रही है कि दीपक को नेपालबॉर्डर पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पूछताछ में नागदा के दोनों युवकों के नाम बताए हैं। यह लोग पंजाब के सिद्धू मूसा मूसावाला हत्याकांड और दिल्ली की बिश्नोई गैंग से भी जुड़े हो सकते हैं। एनआईए की यह कार्रवाई गैंगस्टर और तमाम राज्यों में फैले उनके सिंडिकेट को लेकर की गई है। छापेमारी में गैंगस्टर और उनके करीबियों के ठिकाने शामिल हैं। उज्जैन में भी लारेंस बिश्नोई के गुर्गों पर कार्रवाई जारी है। लारेंस बिश्नोई से पूछताछ के बाद एनआईई ने देशभर में उसके सिंडिकेट को तोड़ने के लिए यह कार्रवाई की है।

सबसे ज्यादा पंजाब में छापे

एनआईए ने देशभर में 70 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई 6 राज्यों में जारी है। सबसे ज्यादा 30 छापे पंजाब में मारे गए हैं। शनिवार को एनआईए ने पापुलर फ्रंट आफ इंडिया से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे थे। एक दिन पहले ही एजेंसी ने 2021 में मुंद्रा पोर्ट पर मादक पदार्थ जब्ती मामले में 22 आरोपियों के खिलाफ दूसरा पूरक आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था। इसमें अफगानिस्तान के 7 लोग शामिल हैं।

Updated on:
21 Feb 2023 12:17 pm
Published on:
21 Feb 2023 11:44 am
Also Read
View All

अगली खबर