
village,clean,wall,message,washroom,swatchta,
उज्जैन. पेंट के एक विज्ञापन में दीवारें भी बोल उठेंगी की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का नया अलख जगाया जाएगा। जिले के ११०७ गांवों में अब घरों की दीवारों पर मांडने व चित्रकारी के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। इन चित्रों में कूड़ा-करकट निश्चित स्थान पर फेंकने, खुले की जगह शौचालय में जाने और हाथ धोने जैसे संदेश चित्रों के माध्यम से उकेरे जाएंगे, जो लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे।
जिले में स्वच्छता अभियान के लिए यह नई पहल शुरू की गई है। इसके लिए हर ग्राम पंचायतों में आजीविका मिशन और समूह की मदद ली जाएगी। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में उन चित्रकारों की मदद ली जाएगी, जो स्थानीय चित्र व मांडने के माध्यम से सफाई का संदेश दे सके। इन चित्रों में चार तरह के संदेश सब करें शौचालय का उपयोग ,सब के पास शौचालय हो, सही समय पर हाथ धुलाई व कूड़े कचरे का निपटान प्रमुख रूप से रहेंगे। स्वच्छता अभियान प्रभारी कविता उपाध्याय ने बताया कि आजीविका मिशन के समूह अथवा महिला सदस्य को लोक चित्रकला के लिए ग्राम पंचायतें आवंटित की जाएंगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में चार दीवारों पर 6 बाय 4 की पेंटिंग बनाई जाएगी। इसमें ग्राम पंचायत स्तर पर चार व गांवों में दो चित्र बनाए जाएंगे। इस तरह दो पंचायतों में करीब १२ पेंटिग्स बनेगी। इससे समूह को चित्रकारी के कार्य से आमदानी होगी तो घर-घर तक सफाई का सदेश जाएगा।
चित्रों का चयन फिर गांवों में लगेगी
ग्रामीण क्षेत्र में घरों की दीवारों पर उकेरी जाने वाले चित्रों को पहले एक समिति द्वारा चयन किया जाएगा। यह समिति कलेक्टर की अध्यक्षता में होकर इसमें जिपं सीइओ, पंचायत सचिव, महिला बाल विकास,आदिम जाति, डीइओ व स्वच्छ भारत अभियान के प्रभारी सहित अन्य सदस्य रहेंगे। जनपद स्तर पर एसडीएम अध्यक्ष रहेंगे। यही समिति चित्रों का चयन करेगी साथ ही आजीविका मिशन और समूह को चित्र बनाने का काम भी सौंपेगी।
श्रेष्ठ चित्र होंगे पुरस्कृत
ग्रामीण क्षेत्रों में चित्र बनाने का यह अभियान अगस्त से लेकर अक्टूबर तक होगा। इसमें श्रेष्ठ चित्र को जनपद, जिला व राज्य स्तर पर नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। जनपद स्तर पर प्रथम को तीन, द्वितीय को दो व तृतीय को एक हजार तथा जिला स्तर पर प्रथम को सात, द्वितीय का पांच व तृतीय को तीन हजार एवं राज्य स्तर पर प्रथम को ३० हजार, द्वितीय को २० व तृतीय को १० हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाने अब घर-घर की दीवारों पर स्वच्छता से जुड़ी चित्रकारी की जाएगी। अगले दिनों मेें चित्रकारी के लिए ट्रेनिंग भी देंगे। चित्रों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश लोगों को सीधे अपील करेगी।
नीलेश पारिख, सीइओ, जिला पंचायत
Published on:
12 Aug 2019 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
