
मध्य प्रदेश को सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा देने के बाद अब उज्जैन से चित्तौड़गढ़ पैसेंजर ट्रैक की भी शुरुआत हो चुकी है। इस ट्रेन के चलने से उज्जैन-फतेहाबाद-रतलाम-जावरा-मंदसौर-नीमच जाने व आने वालों को काफी सुविधा होगी। वंदेभारत के साथ इसको भी मंगलवार को हरी झंडी दिखाई गई। यह ट्रेन सुबह 10.05 बजे उज्जैन से चलेगी और शाम 4.20 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम के करीब 4.40 बजे चित्तौड़गढ़ से उज्जैन के लिए रवाना होगी, और उज्जैन रात 10.50 बजे आएगी।
जब से महाकाल लोक बना है, उसके बाद देशभर से लोग उज्जैन यात्रा कर रहे है। और ट्रेन की कमी के देखते हुए, उज्जैन रेलवे स्टेशन को नए रूप में सजाने और सुविधाओं को बढ़ाने का प्लान बनाया गया है। जिसके तहत उज्जैन को दूसरे शहरों से जोड़ने के लिए नई ट्रेन शुरू की जा रही हैं। उज्जैन को रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, निम्बाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ से जोड़ने के लिए यह नई ट्रेन शुरू की गई है।
खजुराहो-निजामुद्दी दिल्ली के लिए चलने वाली ये चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो से चल रही है, उसके मध्य प्रदेश में पांच स्टॉप खजुराहो, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर और टीकमगढ़ होंगे और ये ट्रेन खजुराहो रेलवे स्टेशन से दोपहर 2 बजकर 30 बजे (सोमवार को छोड़कर) रवाना होगी और रात 11.10 बजे हजरस निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन दिल्ली पहुंचेगी। मध्यप्रदेश से अब चार वंदेभारत ट्रेन चलने लगी हैं।
— ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल ट्रेन 28 जून 2024 तक और ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर वीकली स्पेशल ट्रेन 29 जून 2024 तक चलेगी।
— ट्रेन संख्या 02132 जबलपुर-पुणे वीकली स्पेशल ट्रेन 30 जून 2024 तक और ट्रेन संख्या 02131 पुणे-जबलपुर वीकली स्पेशल ट्रेन 01 जुलाई 2024 तक चलेगी।
— ट्रेन संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला वीकली स्पेशल ट्रेन 27 जून 2024 तक और ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति वीकली स्पेशल ट्रेन 30 जून 2024 तक चलेगी।
— ट्रेन संख्या 02187 रीवा-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिन वीकली स्पेशल ट्रेन 27 जून 2024 तक और ट्रेन संख्या 02188 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-रीवा वीकली स्पेशल ट्रेन 28 जून 2024 तक चलेगी।
— ट्रेन संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर वीकली स्पेशल ट्रेन 28 जून 2024 तक और ट्रेन संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर वीकली स्पेशल ट्रेन 01 जुलाई 2024 तक चलेगी।
Published on:
13 Mar 2024 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
