22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ही सवाल आखिर क्यों नवयुगल दंपती ने क्षिप्रा नदी में कूदकर की आत्महत्या

छह महीने पहले ही हुई थी शादी, ब्रिज पर थोड़ी देर तक दोनों आपस में बात करते रहे और फिर नदी में कूद गए पत्नी का शव नदी से मिला, पति की तलाश जारी  

2 min read
Google source verification
sucide,ujjain crime news,Ujjain Police,newly married couple,shipra river,Vikrant Bhairav,

छह महीने पहले ही हुई थी शादी, ब्रिज पर थोड़ी देर तक दोनों आपस में बात करते रहे और फिर नदी में कूद गए पत्नी का शव नदी से मिला, पति की तलाश जारी

उज्जैन. विक्रांत भैरव मंदिर के पास क्षिप्रा नदी पर बने पुल से कूदकर पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। घटना से पहले दोनों आपस में चर्चा करते रहे और फिर अचानक नदी में कूद गए। दोनों के नदी में कूदने की सूचना मिलते ही आसपास के गोताखोरों और पुलिस ने तलाश शुरू की। पत्नी का शव मिल गया वहीं पति की तलाश जारी थी। दंपती के आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं।

जीवाजीगंज पुलिस ने बताया कि विक्रांत भैरव मंदिर के पास क्षिप्रा नदी के ब्रिज से महावीर नगर निवासी राहुल (२२) पिता रामलाल प्रजापति और पत्नी ज्योति प्रजापति ने कूदकर आत्महत्या की है। दोनों बाइक से दोपहर ३ बजे के करीब यहां पहुंचे। थोड़ी देर तक पति-पत्नी आपस में बात करते रहे। अचानक से दोनों नदी में कूद गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहले पत्नी नदी में कूदी फिर पति कूदा। संभवत: पत्नी को बचाने के लिए पति ने नदी में छलांग लगाई। यहां नदी में पानी ज्यादा होने के कारण दोनों ही डूब गए। वहीं इनके कूदने पर क्षेत्र के लोग भी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद गोताखोर की मदद से नदी में तलाश शुरू की। कुछ देर बाद ज्योति का शव नदी में मिल गया। वहीं पति राहुल का शव नहीं मिला। उसकी तलाश के लिए गोताखोर दूर तक गए लेकिन पता नहीं चला। वहीं रात होने के कारण उसकी तलाश बंद कर दी। हालांकि पति-पत्नी के बीच क्या आपसी विवाद था और किन कारणों के चलते नदी में कूदकर आत्महत्या की इसका पता नहीं चल पाया है।
छह महीने पहले ही हुई थी शादी, बांसेखड़ी था ससुराल

राहुल व ज्योति की छह महीने पहले ही शादी हुई थी। ज्योति भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ी की रहने वाली है। संभवत: पत्नी ज्योति को लेकर बांसखेड़ी जाने निकले थे इसी बीच यह हादसा हो गया। जीवाजीगंज थाना प्रभारी प्रमोदसिंह भदौरिया ने बताया कि राहुल अंकपात क्षेत्र में महावीर नगर का रहने वाला है। प्रजापति समाज से होकर परिवार वाले मिट्टी के मटके व दीपक बनाने का काम करता है।