19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौड़ाए दिमागी घोड़े और बन गए इस खेल के सिरमोर…

शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी स्व. बाबूलाल सूर्यवंशी की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय ओपन शतरंज स्पर्धा का समापन हुआ।

2 min read
Google source verification
Chess player

shivani tournament - ravi shankar get maximum score, sports

उज्जैन. शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी स्व. बाबूलाल सूर्यवंशी की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय ओपन शतरंज स्पर्धा का समापन हुआ। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार, मोमेन्टो और प्रमाणपत्र दिए गए। प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय ज्ञानपीठ परिसर में उज्जयिनी जिला शतरंज संघ द्वारा किया गया था। जिलास्तरीय प्रतियोगिता में 7 चक्रों में कई रोचक मुकाबले हुए।

प्रतियोगिता के सिरमौर युवा खिलाड़ी अरबाज शेख

इस शतरंज प्रतियोगिता के सिरमौर युवा खिलाड़ी अरबाज शेख बने, उन्हें पहला स्थान मिला। अरबाज नेे 7 चक्र की प्रतियोगिता में 6.5 अंक हासिल किए। द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान 6 अंको के साथ क्रमश: सूरजभान सिंह, देवांश सिंह व सौरभ जैन ने हासिल किया। पांचवें स्थान पर अवि बागड़ी 5.5 अंक के साथ रहे। ओपी कंवल, एचआर कुरैशी, अब्दुल फरहाज मंसूरी, शिवम पांचाल व नीरज कुशवाह ने 5 अंक हासिल कर टॉप 10 में अपनी जगह बनाई। प्रतियोगिता में कई वरिष्ठ खिलाडिय़ों ने भी भाग लिया और अंक हासिल किए। शहर के रिटायर्ड बैंक ऑफिसर वीके शर्मा ने प्रतियोगिता में खेलते हुए 5 अंक प्राप्त किए। वहीं 67 वर्ष के रिटायर्ड लॉ ऑफिसर डॉ. लालचंद नाथानी ने भी भाग लिया। डॉ. नाथानी ने शतरंज के खेल में पहली बार खेलते हुए 3.5 अंक हासिल किए।

अंडर-17 में ये रहे विजेता
शतरंज की अंडर 17 स्पर्धा में विवेक जायसवाल ने 5 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । 4.5 अंक लेकर सुधांशु गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे। उत्कर्ष भागवत ने 4.5 अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जय नाचकनी और नारायन सिंह भदौरिया ने 4-4 अंक लेकर अंडर 17 में टॉप चतुर्थ व पंचम स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में अंडर 14 वर्ग में गोंविंद सिंह परिहार ने 4.5 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। गौरव शर्मा, पर्व गांधी, माधुर्य सुराना और वेदांत सक्सेना ने 4 अंक हासिल कर क्रमश: द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। स्पर्धा में कई बच्चे 9 साल से कम उम्र के भी थे जिन्होंने सीनियर खिलाडिय़ों के साथ खेलकर 4 अंक हासिल किए । अंडर 9 में नभय सिंह अकोदिया ने 4 अंक हासिल कर इस वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में युवतियों ने भी भाग लिया। महिला वर्ग में नुपुर गोयल 4 अंक के साथ प्रथम रही। वहीं सिद्धि राठौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। श्रेया माहेश्वरी, भक्ति दूबे, नेहा चोलकर ने भी खेल में बेहतर प्रदर्शन किया। शतरंज प्रतियोगिता ओपन होने के कारण छोटे बच्चों ने अपने से दोगुनी उम्र के खिलाड़ी के साथ मुकाबले खेले और जीते भी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को उज्जयिनी जिला शतरंज संघ की और से प्रमाणपत्र दिया गया। टॉप 15 खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार व मैडल भी दिए गए।

टेटे के १० खिलाडि़यों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
उज्जैन. शालेय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता गत दिवस सिवनी में आयोजित की गई। स्पर्धा से उज्जैन के चार खिलाडि़यों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली शालेय टेबल टेनिस स्पर्धा के लिए किया गया। स्पर्धा ३ से ७ जनवरी तक बड़ौदा गुजरात में आयोजित होगी। उज्जैन से शिवम सोलंकी, मानस नागर, हिमांशु जैन, जान्हवी साठे मप्र टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। देवास में आयोजित संभाग स्तरीय महाविद्यालय टेबल टेनिस स्पर्धा में उज्जैन की टीम ने रतलाम को ३-० से हराया। महिला टीम रतलाम से ३-० से पराजित हुई। पश्चित क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन स्पर्धा सोलापुर महाराष्ट्र में होगी। विक्रम विवि टीम से आयुष मेहता, अमन बैस, कुलदीप यादव, उत्कर्ष बर्वे, महिला टीम से भावना राठौर, गरिमा जैन प्रतिनिधित्व करेगी। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विद्यालय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस स्पर्धा भोपाल में आयोजित हुई। एमआईटी के छात्र लक्ष्य पंड्या, सौरभ कुशवाह का चयन वेस्ट झोन अंतर विश्वविद्यालय स्पर्धा के लिए किया गया है।