
ujjain news,Vivekanand Jayanti,collective Surya Namaskar,educational institution,
उज्जैन. स्वामी विवेकानन्द जयंती पर शुक्रवार को अनेक काय्रक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सभी शैक्षणिक संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ। साथ ही फ्रीगंज टॉवर पर युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
दशहरा मैदान पर आयोजन
स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस के अवसर पर सुबह 9.45 बजे से 10.45 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शैक्षणिक संस्थाओं में किया गया। जिला स्तर पर कार्यक्रम दशहरा मैदान पर आयोजित हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल ने बताया जिला मुख्यालय पर सामूहिक सूर्य नमस्कार के लिए प्रतिभागी प्रात: 9.45 बजे पंक्तिबद्ध होकर यहां पहुंचे। इसके बाद सुबह 10 बजे से मुख्यमंत्री के सन्देश का आकाशवाणी से सीधा प्रसारण किया गया। इसके बाद सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम शुरू हुआ।
प्रथम गो एंबुलेंस का लोकार्पण
स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि देशभक्ति कार्यक्रम युवा संगम का आयोजन टावर चौक पर शुक्रवार शाम 6 बजे होगा। इस अवसर पर घायल, लाचार, वृद्ध, बीमार गायों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मप्र की प्रथम गो-एम्बुलेंस का लोकार्पण भी होगा। वरिष्ठ चित्रकार स्व. ओपी भटनागर की स्मृति में प्रतिभावान युवाओं का सम्मान किया जाएगा।
देशभक्ति कार्यक्रम
देश भक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाल कलाकारों के साथ दिव्यांग कलाकारों की प्रस्तुतियां होगी। कार्यक्रम का संचालन ज्वलंत शर्मा, अमित शर्मा ग्रुप द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता इंदौर विधायक उषा ठाकुर होंगी। अध्यक्षता सांसद चिन्तामणि मालवीय करेंगे।
शौकिया गायकों के क्लब में अनूठे अवॉर्ड देंगे...
उज्जैन. सिंगर्स क्लब इंडिया का ग्रेंड म्यूजिकल फेस्टिवल १४ जनवरी शाम ७ बजे विक्रम कीर्ति मंदिर ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें उभरते गायकों को सम्मानित किया जाएगा। शौकिया सिंगिंग करने वालों के इस क्लब के संस्थापक इंजीनियर मुकेश शिंदे व धीरज गोमे के अनुसार फेस्टिवल एक गीत-संगीत और अवॉर्ड सेरेमनी से सजा शो होगा, जिसका फेसबुक पर लाइव भी होगा। अवॉर्ड देने के लिए मौजूदा दर्शकों में से ही लक्की ड्रॉ निकलेगा। वे ही अतिथि होंगे और सिंगर को पुरस्कृत करेंगे। नई आवास को मंच दिलाने एक खास अवॉर्ड मग्स टू माइक भी रखा है। इसके लिए शौकिया गायकों के घर जाकर उनका ऑडिशन लिया गया है। क्लब में १०२ परिवार जुड़े हुए हैं, जिसमें इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक, बिजनेसमैन, जर्नलिस्ट व अन्य शामिल हैं। क्लब सरकार के आनंद विभाग से पंजीकृत है।
Published on:
12 Jan 2018 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
