7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

video : 20 साल बाद उज्जैन आए इंडिया के स्टार बॉडी बिल्डर ढींगरा

भारतीय बॉडी बिल्डिंग के स्टॉर बॉडी बिल्डर, पूर्व वल्र्ड चैम्पियन, इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के अध्यक्ष, पद्मश्री प्रेमचंद ढिंगरा करीब 20 साल के बाद उज्जैन पहुंचे।

2 min read
Google source verification
patrika

Padmashree,Body Builder,

उज्जैन. भारतीय बॉडी बिल्डिंग के स्टॉर बॉडी बिल्डर, पूर्व वल्र्ड चैम्पियन, इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के अध्यक्ष, पद्मश्री प्रेमचंद ढिंगरा करीब 20 साल के बाद उज्जैन पहुंचे। उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन-अभिषेक किया। महामृत्युंजय द्वार पर उनका पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत-अभिनंदन किया गया।

जनरल सेके्रटरी पठारे ने भी किए महाकाल दर्शन
इस दौरान उनके साथ भारतीय बॉडी बिल्डिंग वल्र्ड बॉडी बिल्डिंग फिजिक एंड स्पोट्र्स फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी चेतन पठारे भी मौजूद थे। गौरतलब है कि रविवार को इंदौर के एचआर ग्रीन रिसोर्ट में देश के प्रथम आईपीएस बॉडी बिल्डर (उज्जैन एसपी) सचिन अतुलकर के मुख्य आतिथ्य में चेतन पठारे को अंतररष्ट्रीय उपलब्धि हेतु "विक्रमादित्य अलंकरण" से नवाजा गया। संपूर्ण बॉडी बिल्डिंग परिवार की ओर से प्रेमचंद ढींगरा का "विशिष्ट खेल अभिनन्दन" किया गया। उज्जैन पहुंचने पर महामृत्युंजय द्वार पर स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी, मुख्यालय उज्जैन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं कोषाध्यक्ष शैलेंद्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने बताया कि लगभग 20 वर्षो के बाद प्रेमचंद जी का उज्जैन आगमन हुआ है। प्रेमछाया परिसर में उन्होंने बॉडी शो किया था।

युवा पीढ़ी में बढ़ी सेहत के प्रति जागरुकता
इस दौरान प्रेमचंद ढींगरा ने कहा कि अब जो बच्चे बॉडी बिल्डिंग में आ रहे हैं, वे स्पोट्र्स से काफी जुड़े हुए हैं, आज के समय में हर आदमी, हर बच्चा अपनी सेहत को मैंटेन करने में लगा हुआ है। बहुत खुशी होती है कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है। इससे हमारा देश आगे तरक्की करेगा।

नशे की लत में न पड़ें युवा
जो नवजवान ड्रग्स और नशे की लत में पड़ जाते हैं, उन्हें इससे दूर रहना चाहिए। जिम के प्रति जागरुकता और स्वास्थ्य के प्रति रुझान बढऩे से ये आदतें छूटेंगी। इस बार हमारी टीम नेपाल जा रही है जहां हमारे खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगे। वहीं सेक्रेटरी चेतन पठारे ने कहा कि पहले की बॉडी बिल्डिंग और अभी की बॉडी बिल्डिंग में काफी अंतर है। इस समय टीम और हर सदस्य को रहने, खाने सहित कई मूलभूत सुविधाएं दी जाती हैं और उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। बता दें कि चेतन पठारे प्रथम ऐसे भारतीय हैं, जिन्हें वल्र्ड बॉडी बिल्डिंग की कमान सौंपी गई है।

दोनों का हुआ भव्य स्वागत
लगभग 20 वर्षों बाद प्रेमचंद ढींगरा का उज्जैन आगमन हुआ। प्रेमछाया परिसर में प्रेमचंद ने 20 साल पहले बॉडी शो किया था। उनके और सेक्रेटरी पठारे के उज्जैन आगमन पर समस्त जिम सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।