17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 अप्रैल से उज्जैन में शुरू होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, जानिये कहां रहेगी पार्किंग, कहां बंद रहेंगी गाड़ियां

सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की श्रीशिव महापुराण कथा का आयोजन मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में 4 अप्रैल से किया जा रहा है.

2 min read
Google source verification
4 अप्रैल से उज्जैन में शुरू होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, जानिये कहां रहेगी पार्किंग, कहां बंद रहेंगी गाड़ियां

4 अप्रैल से उज्जैन में शुरू होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, जानिये कहां रहेगी पार्किंग, कहां बंद रहेंगी गाड़ियां

उज्जैन. सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की श्रीशिव महापुराण कथा का आयोजन मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में 4 अप्रैल से किया जा रहा है, कथा बड़नगर रोड पर स्थित मुरलीपुरा में होगी, चूंकि यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, इस कारण वाहन पार्किंग से लेकर आवाजाही के लिए रूट निर्धारित किए गए हैं, ताकि देशभर से उज्जैन आनेवाले श्रद्धालुओं को भी किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, तो आईये जानते हैं उज्जैन में कैसी रहेगी व्यवस्था।

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान पार्किंग व्यवस्था से लेकर आवाजाही करने वाले रूट और किस रूट पर वाहन नहीं जाएंगे, यह सब यातायात पुलिस ने फिक्स कर लिया है, अगर आप भी उज्जैन कथा सुनने आ रहे हैं, तो इस रूट का ध्यान जरूर रखें, ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

-बड़नगर रोड से आने वाले वाहन मोहनपुरा और मुल्लापुरा दोनों ही रोड पर खड़े कर सकेंगे।

-नागदा उन्हेल रोड से आने वाले वाहन साडू माता बावड़ी से कुत्ता बावड़ी होकर सदावल मार्ग के आसपास पार्किंग कर सकते हैं।

-मक्सी रोड, इंदौर रोड और देवास रोड से आने वाले वाहन आस्था गार्डन तिराहा से डायवर्ट कर दिए जाएंगे और मोहनपुरा ब्रिज होते हुए उजड़ खेड़ा ब्रिज पहुंचकर अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।

-आगर रोड से जो वाहन आएंगे वह उन्हेल नाका, आगर नाका, बावड़ी से होते हुए सदावल मार्ग के आसपास पार्किंग कर पाएंगे।

-शहरवासी रंजीत हनुमान के पास गोंसा रोड के दोनों तरफ वाहन खड़े कर सकते हैं।

-जो वाहन इंदौर रोड से होकर बड़नगर और नागदा जाना चाहते हैं उन्हें प्रशांति धाम तिराहा से मारुति शोरूम और सैफी पेट्रोल पंप से धतरावदा होते हुए पांड्या खेड़ी, मंडी गेट से उन्हेल नाका साडू माता बावड़ी से होते हुए बड़नगर और नागदा के लिए जाना होगा।

यहां वाहनों को प्रवेश नहीं
भूखी माता से शंकराचार्य चौराहा, छोटी रपट से शंकराचार्य चौराहा, शंकराचार्य चौराहा से मल्लापुरा, नरसिंह घाट चौराहा से शंकराचार्य चौराहा और सदावल तिराहे से शंकराचार्य चौराहा तक नो व्हीकल जोन है.

यह भी पढ़ें:- चुनाव आयोग का बड़ा फैसला-अब वोट नहीं डाला तो भरना पड़ेगा जुर्माना

इस प्रकार आप उज्जैन शहर में कथा पांडाल तक पहुंचने के लिए किसी भी क्षेत्र से प्रवेश करें, लेकिन आपको इसी प्लान के अनुसार अपनी गाड़ियां पार्किंग करनी होगी। इसी के साथ नो व्हीकल जोन में आप वाहन नहीं ले जा सकेंगे।