
Ujjain,stop,samaj,social evil,Patidar society,
उज्जैन। रविवार को पाटीदार समाज की महिला संगठन का प्रांतीय महाधिवेशन आयोजित किया गया। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए यह महासम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद महिलाओं से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए आगे आने की अपील की गई। इसके अलावा समाज में व्याप्त अन्य कुप्रथाओं को मिटाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई।
चिंतामण गणेश स्थित सूरज गार्डन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रही। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पाटीदार ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि समाज में फैली कुप्रथाओं को दूर करना है। इसलिए यह महिलाओं का महाधिवेशन बुलाया गया है। बेटियों को बोझ न मानकर उन्हें अच्छी शिक्षा देकर खूब पढ़ाएं ताकि समाज का विकास हो सके। इस सम्बन्ध में महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ जैसी अनेकों योजनाएं लागू कर महिलाओं के कल्याण के लिये कार्य किया जा रहा है। हमें इन योजनाओं लाभ लेना चाहिये।
प्रान्ताध्यक्ष ने उपस्थित समस्त महिलाओं से संकल्प दिलवाया है कि हम सब महिलाएं मिलजुल कर समाज में मृत्युभोज नहीं करना, शादी के पूर्व टीका प्रथा बंद करना, गोदभराई रस्म, महंगे उपहार न देना, मामेरा प्रथा बंद करना, समाज में अन्य कार्यक्रमों में होने वाले बढ़े खर्चों को कम करना, घूंघट प्रथा बंद करना, मात्र सर पर पल्लू रखना और बढ़ों का सम्मान करना, जल बचाना, अधिक से अधिक पेड़ लगाना और स्वच्छता बनाए रखने के कार्य करेंगी।
समाज में हर स्तर पर कुप्रथाओं को समाप्त करने का कर रहे प्रयास
कार्यक्रम में जिला पंचायत रतलाम की पूर्व अध्यक्ष निर्मला शंकर पाटीदार, गुजरात प्रांत की साबरमती अहमदाबाद की पूर्व विधायक गीताबेन पटेल तथा पूर्व प्रांताध्यक्ष और जिला पंचायत इंदौर की अध्यक्ष कविता पाटीदार ने कहा कि समाज में फैली कुप्रथाओं को समाप्त किया जाने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर महिलाएं चल रही हैं। इन्होंने कहा कि बच्चों की प्रथम गुरु माताएं होती हैं, इसलिये माताएं अपने बच्चों को संस्कारवान बनायें और बेटे और बेटियों को खूब पढ़ायें। इनमें किसी भी प्रकार का अंतर या भेदभाव न रखा जाये। हमारा आचरण और व्यवहार समाज में अच्छा होना चाहिये। समाज में बदलाव लाने के पूर्व हमें अपने आपको भी बदलना होगा, तभी समाज में फैली कुरीतियां दूर होंगी।
पुस्तक कल्याणी का किया विमोचन
कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में महिला संगठन के द्वारा प्रकाशित पुस्तक कल्याणी का विमोचन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर मनीष सिंह, पुलिस एसपी सचिन अतुलकर, अपर कलेक्टर बसन्त कुर्रे, एडीएम जीएस डाबर, जिला पंचायत बुरहानपुर की अध्यक्ष गायत्री पाटीदार, इन्दौर की समाजसेवी इंदिरा पाटीदार, कृषि उपज मंडी भोपाल के अध्यक्ष श्यामा भागीरथ पाटीदार, बुरहानपुर की पूर्व महापौर नगर निगम माधुरी अतुल पटेल, अहमदाबाद गुजरात के ओमिया कैम्पस की प्रोफेसर रूपलबेन पटेल, मां.बेटी सम्मेलन की प्रणेता जागृतिबेन पटेल, बदनावर की समाजसेवी श्यामगिरी पाटीदार, दूर.दराज से आये पाटीदार समाज के महिला.पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पद्मजा रघुवंशी ने किया ।
हवा ने उड़ाए टेंट
राज्यपाल के उद्बोधन के दौरान तेज हवा से परिसर के टेंट पाइप सहित दो से तीन बार उखड़ गए। हालाकि इससेभगदड़ की स्थिति निर्मित नहीं हुई। फिर भी समाजजन टेंट को उखडऩे से बचाने का प्रयास करते रहे।
Published on:
07 May 2018 05:00 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
