19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

धरना स्थल पर पटवारियों ने किया रक्तदान

ग्रेड पे की मांग को लेकर 16वे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन, 45 से अधिक पटवारियों ने रक्तदान किया, आने वाले दिनों में सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे

Google source verification

उज्जैन.
ग्रेड पे २८०० रुपए करने की मांग को लेकर पटवारियों की हड़ताल व धरना जारी है। इसी कड़ी में पटवारियों ने जनहित में रक्तदान करते हुए अपनी मांग को और बुलंद किया। दिनभर में ४५ से अधिक पटवारियों ने रक्तदान किया है।
आंदोलन के १६वे दिन पटवारियों ने कोठी रोड कालिदास अकादमी के सामने धरना स्थल पर रक्तदान शिविर आयोजित किया। सुबह से पटवारी धरना स्थल पर पहुंचे और वहीं रक्त दान किया। मप्र पटवारी संघ जिलाध्यक्ष भगवानसिंह यादव ने बताया, ४५ युनिट से अधिक रक्तदान कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया है। रक्तदान शिविर में आशीष कुमावत, तारेंद्रसिंह हिरावत, दिपेश अग्रिहोत्री, लोकेंद्र परमार, नुकुल पाटीदार, हेमेंद्र रावल, सुनिल जायसवाल, श्रवण जाट, सुनील गंगवाल आदि पटवारियों ने रक्तदान किया।
आगे भी जारी रहेगा प्रदर्शन
मांगे नहीं माने जाने के चलते पटवारियों का प्रदर्शन आगे भी जारी रहने की संभावना है। पटवारी संघ मीडिया प्रभारी भगवती प्रसाद शर्मा ने बताया, आंदोलन को गति देनेे हुए आने वाले दिनों में महाकाल मंदिर में सद्बुद्धि यज्ञ व काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।