
इंदौर फोरलेन पर टोल नाके से तीन किमी आगे सुबह 11.15 बजे हादसा, दुर्घटना होते ही बस में चीख-पुकार मच गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, दो की हालत गंभीर
उज्जैन। इंदौर फोरलेन पर शनिवार सुबह यात्रियों से भरी बस के चालक ने तेज रफ्तार गाड़ी चलाते आगे चल रहे ट्रक से टकरा दी। घटना में करीब नौ यात्री घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई। वहीं बस का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि बस जिस ट्रक से टकराई वह पंक्चर था और धीमी रफ्तार से आगे जा रहा था। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसको टक्कर मारी। हादसे के बाद बस में यात्रियों की चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों को जब ऑपरेशन थियरेट तक ले जाने के लिए अस्पताल की जिस लिफ्ट से ले गए। वही बीच में जाकर अटक गई। करीब १५ मिनट तक घायल लिफ्ट में फंसे रहे। गनीमत रही कि समय रहते लिफ्ट खोलकर घायलों को बाहर निकाला।
इंदौर फोरलेन पर बस और ट्रक की टक्कर सुबह ११.१५ बजे के करीब हुई। बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी ०९ एफए ६४०८ यात्रियों को लेकर इंदौर जा रही थी। बस इंदौर फोरलेन टोल नाके से करीब तीन किमी आगे रामवासा के यहां पहुंची थी कि इंदौर की तरफ जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मारते हुए घुस गई। बस के अचानक ट्रक से टकराने से यात्री एक-दूसरे पर गिर पड़े। दुर्घटना के चलते बस के अगले हिस्से में बैठे यात्री सीट में फंस गए। इनसे सिर और पैरों में चोंट आई। खुद ड्राइवर भी घायल हो गया। घटना के पीछे बस ड्राइवर हाकमसिंह की लापरवाही सामने आई है। पुलिस के मुताबिक बस जिस ट्रक से टकराई थी वह पंचर था। उसका ड्राइवर पंक्चर हालत में ही ट्रक को १०-१५ किमी की रफ्तार से चला रहा था।
वहीं बस ड्राइवर तेज रफ्तार से गाड़ी ला रहा था और ट्रक की गति धीमी होने के कारण वह समझ नहीं पाया और सीधे में ट्रक में घुस गया। घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। बाद में इन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। नानाखेड़ा पुलिस ने बस ड्राइवर हाकमसिंह के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने को लेकर प्रकरण दर्ज किया है।
हादसे में ये हुए घायल
हाकमसिंह निवासी काकरिया खान, महेश पिता नारायण शर्मा निवासी सांवेर, देशराज पिता रामलाल, सोनू पिता महेश तीनों निवासी जेपी नगर यूपी, साधना पति ओमप्रकाश, तन्मय पिता मनीष, सपना पति मनीष गौसर निवासी अलकनंदा नगर, विकास पिता सोमपाल चौधरी व जितेंद्र पिता राजाराम है।
अस्पताल में लिफ्ट अटकी, घायल १५ मिनट तक फंसे रहे
बस दुर्घटना के बाद जिला अस्पताल आए घायलों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल में जिस लिफ्ट से घायलों को ऑपरेशन थियेटर में पहुंचा रहे थे वहीं अचानक से बंद हो गई। इससे घायल लिफ्ट में ही फंस गए। लिफ्ट के रूकने से अस्पताल में हंगामा मच गया। बाद में मैकेनिक को बुलाया। उसने लिफ्ट के लॉक को खोलकर उसे थोड़ा ऊपर लाए। अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने एक-एक कर घायलों को बाहर निकाला। लिफ्ट के बंद होने से करीब 15 मिनट घायल उसमें फंसे रहे। हालांकि लिफ्ट बंद होने की वजह सामने नहीं आई।
इनका कहना
इंदौर फोरलेन पर एक ट्रक पंचर की हालत में जा रहा था। बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस के चालक ने तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए उसे पीछे से टक्कर मार दी। बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है
- सतनामसिंह, टीआई, नानाखेड़ा
Published on:
15 Sept 2019 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
