
उज्जैन. आज सीएम शिवराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मुलाकात के बाद ही महाकाल मंदिर में एनएसजी (NSG) और आईबी (IB) की टीम पहुंच गई। पीएम के महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना और कॉरिडोर के लिए उज्जैन आने का न्यौता सीएम शिवराज सिंह ने दिया है। काशी विश्वनाथ की तर्ज पर महाकाल कॉरियोडोर का निर्माण किया जा रहा है और पीएम मोदी काशी के कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं अब महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पर भी ऐस ही भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।
शनिवार को एनएसजी की टीम ने उज्जैन पहुंचकर महाकाल मंदिर (Mahakal temple) का निरीक्षण किया। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स के साथ आईबी के अधिकारी भी मौजूद थे। टीम ने महाकाल मंदिर के हर हिस्से का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत चलने वाले कार्यों की भी जानकारी ली। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के अधिकारी महाकाल मंदिर के बाद जिला अस्पताल भी पहुंचे। हालांकि जिला पुलिस ने इसे रूटीन इंस्पेक्शन ही बताया है।
बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना का काम पूरा होने पर इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही करेंगे, इसकी तैयारियों के चलते एनएसजी की टीम उज्जैन दौरा हुआ है। टीम ने महाकाल मंदिर से जुड़ी हर जानकारी और संभावित सभी स्थानों का निरीक्षण किया। एनएसजी की टीम में एक कैप्टन, दो कमांडो और एक इंस्पेक्टर शामिल था। टीम के साथ इंफार्मेशन ब्यूरो (IB) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी आए थे। उज्जैन आने के बाद सबसे पहले टीम महाकाल मंदिर पहुंची। उसके बाद जिला अस्पताल भी पहुंचे। जहां अस्पताल से जुड़ी हर जानकारी और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
टीम ने डाक्टरों की संख्या, ब्लड बैंक, ट्रामा यूनिट, लैब के बारे में भी जानकारी ली है। शहर के माधवनगर अस्पताल और चरक अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की भी जानकारी लेने के बाद टीम चली गई। हालांकि जिला पुलिस के मुताबिक फिलहाल किसी भी वीवीआईपी का उज्जैन दौरा नहीं है। इसलिए एनएसजी के अधिकारियों का रूटीन निरीक्षण था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का कार्यक्रम अभी तक तय नहीं है।
Published on:
23 Apr 2022 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
