
social media
उज्जैन. महिलाओं और नाबालिग के साथ बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस महकमा भी चिंतित है। कुछ समय पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की समीक्षा बैठक में यह विषय चर्चा में रहे। अब आइजी उज्जैन राकेश गुप्ता ने भी जोन की अपराध समीक्षा बैठक में गंभीर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसमें महिला अपराध की रोकथाम पर विशेष ध्यान देने, त्वरित कार्रवाई के साथ स्कूल व कॉलेज में जागरूक कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। इसके लिए परिचर्चा और अन्य कार्यक्रम होंगे। इसी के साथ पुलिस अब सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखेगी। आपत्तिजनक व धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट डालने वालों के खिलाफ भी तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ आईजी ने समस्त एसपी को जिले में दो दिन गांव में पहुंचने और आमजन से चर्चा करने के लिए भी कहा है।
उज्जैन आईजी राकेश गुप्ता ने बुधवार को समीक्षा बैठक ली। इसमें अनिल शर्मा डीआईजी उज्जैन रेंज, गौरव राजपूत डीआईजी रतलाम रेंज, सचिन अतुलकर उज्जैन एसपी, अन्य समस्त जिलों के एसपी भी उपस्थित रहे। बैठक में जघन्य अपराध, महिलाओं पर घटित अपराध, अनुसूचित जाति और जनजाति के अपराध और कानून व्यवस्था की समीक्षा हुई।
त्योहारों की तैयारी शुरू हो
उज्जैन में सावन माह और इसके बाद लगातार त्यौहार का सीजन नवंबर तक रहने वाला है। इस दौरान मंदिरों और आयोजनों की सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्था की तैयारी पर चर्चा हुई। अन्य जिलों में भी त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था किसी भी प्रकार से नहीं बिगड़े। इस पर ध्यान देने के लिए कहा। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद विपक्षी लगातार कानून व्यवस्था पर घेर रहे हैं। कोई भी नई घटना पुलिस की व्यवस्था फिर सवाल खड़े कर देगी।
समीक्षा के साथ दिए निर्देश
Published on:
10 Jul 2019 11:55 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
