19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : अंगारिका चतुर्थी : इस मंदिर में चढ़ते हैं पके हुए चावल, दूर होते हैं गृहस्थी के संकट

शिप्रा तट स्थित भगवान अंगारेश्वर के दरबार में अंगारिका चतुर्थी का दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
patrika

ujjain news,shipra river,Mangal nath temple,

उज्जैन. शिप्रा तट स्थित भगवान अंगारेश्वर के दरबार में अंगारिका चतुर्थी का दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मंदिर में प्रतिदिन भातपूजा की जाती है। बताया जाता है कि यहां भात पूजन करने से गृहस्थी के संकट दूर होते हैं।

अंगारिका चतुर्थी के अवसर पर सैकड़ों आस्थावान भगवान अंगारेश्वर मंदिर पहुंचे। पुजारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि सुबह 5 बजे से ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया था। इसी तरह मंगलनाथ मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और दर्शन किए। वैशाख मास के पहले मंगलवार 3 अप्रैल को अंगारिका चतुर्थी का योग बना है। इस दिन मंगलनाथ का पूजन करने पर विशेष फल की प्राप्ति होगी। मंदिर के पुजारी दीप्तेश गुरु ने बताया कि वैशाख मास के पहले मंगलवार 3 अप्रैल को अंगारिका चतुर्थी भी है । इस विशेष योग पर विशेष फल की प्राप्ति तो होगी। मंगलनाथ की पूजा अर्चना करने से प्रमुख तीर्थ स्थलों पूजन के बराबर पुण्य का लाभ होगा। इस दिन मंदिर में भगवान मंगलनाथ का कुंमकुम शृंगार कर विशेष पूजा अर्चना और अभिषेक भी होगा। मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एलईडी भी स्थापित की गई है।

परशुराम जयंती चल समारोह १८ को
उज्जैन. अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। तीन दिवसीय आयोजन के साथ १८ अप्रैल को चल समारोह निकाला जाएगा। अभा ब्राह्मण समाज की बैठक कर कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार किया गया।

भगवान परशुराम एवं जगद्गुरु शंकराचार्य जयंती महोत्सव को लेकर अभा ब्राह्मण समाज की ओर से सभी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों, संरक्षक सदस्यों तथा विभिन्न ब्राह्मण समाज के उपवर्गों की बैठक हरसिद्धि गार्डन पर पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई। आयोजनों के लिए समाजजनों की ओर से सुझाव भी दिए गए। तीन दिवसीय आयोजन को अंतिम रूप दिया गया। भगवान परशुराम एवं जगद्गुरु शंकराचार्य जयंती महोत्सव को लेकर विचार मंथन के साथ समाज को राजनीतिक क्षेत्र में भी उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने के संबंध में चर्चा की गई। अभा ब्राह्मण समाज के महामंत्री रामेश्वर दुबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण समाज को अवसर देने की मांग के साथ निर्णय लिया गया कि समाज के किसी भी व्यक्ति को अवसर मिलने पर समाजजन एकजुटता से कार्य करेंगे। इस अवसर पर शैलेंद्र द्विवेदी , जियालाल शर्मा, कमलाशंकर त्रिवेदी, राजेंद्र गुरु शर्मा, शिवेंद्र तिवारी, निशा त्रिपाठी, तरुण उपाध्याय, निर्भय निर्दोष, अजीत मिश्रा, भरत व्यास, योगेश शर्मा, संजय दिवटे, घनश्याम शर्मा, अमित उपाध्याय आदि उपस्थित थे। संचालन रामेश्वर दुबे ने किया। आभार रवींद्र भारद्वाज ने माना।