
Mitashi Smart LED Television
उज्जैन. खराब एलसीडी के मामले में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम उज्जैन ने आवेदक के पक्ष में फैसला दिया है। मामले के अनुसार तलेन (राजगढ़) निवासी वीना पति राजेश डोडिया ने 11 अप्रैल 2013 को 12 हजार 995 रुपए में नई सड़क की एक दुकान से एलसीडी खरीदा था। इसकी एक वर्ष की गारंटी दी गई थी। 3 अक्टूबर 2013 के बाद एलसीडी बंद हो गया। उपभोक्ता ने कस्टमर केयर सेंटर, सर्विस इंचार्ज व भोपाल स्थित संस्थान पर दूरभाष से शिकायत की, लेकिन एलसीडी न तो सुधारा गया न ही बदला गया। परेशान हो आवेदक ने सेवा में कमी के आधार पर परिवाद प्रस्तुत किया। सुनवाई के बाद फोरम ने एलसीडी बदलकर 12995 रुपए लौटाने, असुविधा व क्षतिपूर्ति के लिए 1 हजार तथा वाद व्यय 500 रुपए अदा करने के आदेश दिए।
Published on:
03 Sept 2015 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
