
Bollywood,cricket,ujjain news,mahakaleshwar temple,Mangal nath temple,
चिलचिलाती धूप में साथियों के साथ अचानक उज्जैन पहुंचीं। सारा समय सिर पर ढंके रहीं चुन्नी
उज्जैन. क्रिकेट के मैदान और फिल्मों की ग्लेमरस गर्ल प्रीती जिंटा शनिवार दोपहर ४.३० बजे अचानक उज्जैन पहुंचकर घूंघट की आड़ से बाबा महाकालेश्वर के दर्शन किए। वे सारा समय अपने चेहरे पर चुन्नी ओढ़े रहीं। उनके साथ कुछ अन्य साथी भी आए थे। प्रवेश बंद होने के कारण पुजारी प्रदीप गुरु ने गर्भगृह के बाहर से ही पूजन-अर्चन संपन्न कराई। महाकाल दर्शन के बाद वे मंगलनाथ मंदिर भी गईं। यहां उन्होंने पूजन-अर्चन कर टीम की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा।
फिल्म अभिनेत्री और पंजाब किग्स इलेवन की सहमालिक प्रीति जिंटा ने महाकाल मंदिर में दर्शन कर टीम की जीत का आशीर्वाद मांगा। प्रीति जिंटा सारा समय चुन्नी में मुंह छिपाए रहीं। किंग्स इलेवन पंजाब की सहमालिक प्रीति जिंटा टीम की जीत का आशीर्वाद लेने सफेद चुन्नी में मुंह ढंककर महाकाल और मंगलनाथ मंदिर पहुंचीं। वे करीब ५ मिनट रुकीं। मोबाइल से फोटो खींचने पर नाराज भी हुईं।
प्रीति जिंटा शनिवार को करीब ४.३0 बजे अचानक महाकाल मंदिर पहुंच गईं। उनके साथ सुरक्षा गार्ड भी थे। प्रीति ने मंदिर के गर्भगृह के बाहर से ही दर्शन किए। मुंह से चुन्नी हटाने पर लोगों ने उन्हें पहचान लिया और फोटो खींचने लगे। इस पर वे नाराज हुई और फोटो खींचने से मना कर दिया।
किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार को होलकर स्टेडियम के अंदर आईपीएल मैच हुआ था। किंग्स इलेवन फ्रेंचाइजी विरुद्ध जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के बीच मुकाबला हो रहा था। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने फ्रेंचाइजी की को-ऑनर प्रीति जिंटा द्वारा सहयोग नहीं मिलने और प्रशासन के साथ फाइन ट्यूनिंग नहीं होने की बात को गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा ऑफर किए गए सारे कॉम्प्लीमेंटरी टिकट लौटा दिए और कह दिया कि आप इन्हें भी बेचकर लाभ कमा लीजिए।
Published on:
05 May 2018 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
