
conference,Dance,ujjain news,enthusiasm,kalidas college,
उज्जैन. शासकीय कालिदास कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नेह सम्मेलन के दूसरे दिन शुक्रवार को झंकार २०१८ का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम छात्राओं ने भारतीय त्यौहार थीम पर नृत्य की प्रस्तुति दी। इन प्रस्तुतियों के दौरान कॉलेज परिसर छात्राओं से फुल रहा और हर कोई उत्सव के उत्साह में डूब गया। छात्राओं ने मंच से अपनी प्रस्तुति से सभी का मनमोहा और मंच के सामने बैठी सहपाठियों ने तालियों उत्साहवद्र्धन किया।
कार्यक्रम में एकल व समूह नृत्य की प्रस्तुति हुई। एकल नृत्य में मिनल बैस प्रथम, पायल कौशल द्वितीय, हिमांशी पंवार तृतीय रही। समूह नृत्य में दीक्षा शर्मा समूह प्रथम, पायल मंडलोई समूह द्वितीय, मेघा चौहान समूह तृतीय स्थान पर रहा। नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक विनीता श्रीवास्तव, माधुरी विश्वकर्मा एवं परणिका गौतम थीं। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. महेश शर्मा एवं छात्रसंघ प्रभारी डॉ. वंदना गुप्ता व डॉ. कविता जैन ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में छात्रसंघ पदाधिकारी वैष्णवी कंडारे, पूजा रायकवार, वंदना यादव सहित छात्राएं उपस्थित रहे।
४५ दिन पहले नोटिस बोर्ड पर लगे निजी स्कूलों का पाठ्यक्रम
उज्जैन. परीक्षा खत्म होने से पहले निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को आगामी सत्र की चिंता सताने लगी है। निजी स्कूल प्रबंधन पाठ्यक्रम, ड्रेस व अन्य सामग्री के नाम पर अभिभावकों पर आर्थिक बोझ डालता है। स्कूलों की तरफ से तय पाठ्यक्रम निर्धारित बुक सेंटर पर मिलता है और पुस्तकों की पूर्ति नहीं होने के चलते मनमाने दाम वसूले जाते हैं। हर सत्र में एेसी तमाम समस्याओं से जूझने वाले अभिभावकों ने ४५ दिन पूर्व पाठ्यक्रम लिस्ट नोटिस बोर्ड पर लगाने की मांग की है। साथ ही उक्त संबंध में लगने वाली धारा १४४ प्रभावशील करने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
सामग्री खरीदने के लिए बनाए जाने वाले अनुचित दबाव पर कार्रवाई करने की मांग की है। इसके लिए समय रहते आगामी सत्र का पाठ्यक्रम व प्रकाशन घोषित करने की मांग की है। इसी के साथ बसों का किराया कलेक्टर गाइड लाइन के अनुरूप वसूलने की मांग की है। साथ ही इंदौर डीपीएस स्कूल बस हादसे से सबक लेते हुए फिट बसों के संचालन की मांग की है। संस्था के रूपेश काबरा ने बताया कि उक्त संबंध में कई बार कलेक्टर की जनसुनवाई में व ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अभिभावकों की समस्याओं के समाधान के लिए उचित कार्रवाई की जाए। साथ ही निजी स्कूल प्रबंधन की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए सभी नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए।
प्रशिक्षण बाद विद्यार्थियों ने दी नाट्य प्रस्तुति
उज्जैन. शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक सामाजिक समिति कला चौपाल की १५ दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन किड्स केयर कॉन्वेंट लेकोड़ों में किया गया। २३ फरवरी को समाप्त हुई कार्यशाला में ५० विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला में अभिनय के साथ पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट, स्पीट स्पीकिंग का भी प्रशिक्षण दिया गया। फिजिकल एक्सरसाइज एवं थियेटर गेम्स आदि के माध्यम से बच्चों को नाट्य प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद बच्चों ने नाट्य प्रस्तुति भी दी।
Published on:
23 Feb 2018 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
