9 December 2025,

Tuesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरेंद्र मोदी और प्रणब मुख़र्जी की तस्वीर सरकारी कॉलेज में लगाना अनिवार्य

सरकारी कॉलेजों में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाना होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nitesh Tiwari

Oct 20, 2016

Prime minister,president picture,narendra modi,pra

Prime minister,president picture,narendra modi,pranab mukherjee,mandatory,goverment college

उज्जैन. सरकारी कॉलेजों में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाना होगी। इसके अलावा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर तथा स्वामी विवेकानंद की तस्वीरें भी लगाना अनिवार्य होगा। उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उच्च शिक्षा आयुक्त के आदेश में वर्तमान राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाने का उल्लेख किया है। तस्वीरें कहां लगेंगी, यह स्पष्ट नहीं किया है।


कई कॉलेजों में स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी व डॉ.अंबेडकर की तस्वीरें अधिकारियों के कक्षों या परिसर में लगी है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने हर दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराने के आदेश दिए थे। उच्च शिक्षा विभाग ने इसका पालन प्रतिवेदन भी कॉलेजों से मांगा है। उच्च शिक्षा विभाग के आदेश से सरकारी कॉलेज के प्रबंधन पशोपेश में है।


दरअसल आदेश में स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री की कौन-सी तस्वीर लगाएं। सूत्रों का कहना है कि पूर्व में भी राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के अलावा अन्य महापुरुषों की तस्वीर लगाने के लिए समय-समय पर आदेश के साथ शासन स्तर पर सशुल्क तस्वीर प्रदाय होती थी, ताकि तस्वीरों में एकरूपता बनी रहें। इस बार ऐसा नहीं हुआ है।


टाइम टेबल के लिए 7 दिन का समय
वर्तमान सत्र में कॉलेजों में कक्षाएं लगी या नहीं, वेबसाइट पर टाइम टेबल अपलोड किया या नहीं, इसकी जानकारी भी विभाग ने मांगी है। आदेश में कहा है कि कई कॉलेजों ने कक्षाओं का टाइम टेबल वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है। इसके लिए 7 दिन की मोहलत दी है। आदेश का पालन न करने वाले कॉलेज प्राचार्यों पर कार्रवाई की जाएगी।


ये भी पढ़ें

image