scriptनृसिंह घाट पर 40 करोड़ से आकार लेगा राधा-कृष्ण का भव्य मंदिर | Radha-Krishna's grand temple will take shape at Narsingh Ghat with 40 | Patrika News
उज्जैन

नृसिंह घाट पर 40 करोड़ से आकार लेगा राधा-कृष्ण का भव्य मंदिर

सिंहस्थ से पहले बनकर होगा तैयार, 2 लाख वर्गफीट में बन रहा आलीशान मंदिर

उज्जैनMay 27, 2023 / 02:40 am

rajesh jarwal

Radha-Krishna's grand temple will take shape at Narsingh Ghat with 40 crores

सिंहस्थ से पहले बनकर होगा तैयार, 2 लाख वर्गफीट में बन रहा आलीशान मंदिर

उज्जैन. मंदिरों की राजधानी अवंतिका में बहुत जल्द राधा-कृष्ण का भव्य मंदिर आकार लेगा। नृसिंह घाट क्षेत्र में बनने जा रहे इस मंदिर को तैयार करने में लगभग 40 करोड़ की लागत आएगी। करीब 2 लाख वर्गफीट में इस मंदिर का परिसर होगा, जिसमें प्रवचन हॉल और भोजन कक्ष के अलावा रुकने के लिए कमरे आदि होंगे। नृसिंह घाट रोड स्थित सोहम आश्रम के सामने 10 बीघा जमीन पर राधा-कृष्ण का मंदिर का क्षत्रिय कलोता समाज धार्मिक न्यास निर्माण करा रहा है।
मंदिर में रहेगा हेलीपेड
लगभग 40 करोड़ की लागत से राधा-कृष्ण मंदिर तथा क्षत्रिय कलोता समाज धार्मिक न्यास का निर्माण होगा। इसका भूमिपूजन शुक्रवार को किया गया। यहां भव्य धर्मशाला के साथ सत्संग हॉल बनेगा। गौशाला का निर्माण भी होगा। एक हेलीपेड का निर्माण भी होने जा रहा है।
मंदिर में बहुत कुछ अनूठा
75 फीट
ऊंची राधा-कृष्ण की प्रतिमाएं मंदिर में स्थापित होंगी, जो इसे अनूठा बनाएंगी। मूर्तियां गुलाबी पत्थरों से बनाई जाएंगी। मूर्ति के आगे 100 फीट खुली जगह रहेगी।
7 करोड़
अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर में लगने वाले गुलाबी रंग के पत्थरों से राधाकृष्ण का मंदिर उज्जैन में निर्मित होगा। इसकी लागत 7 करोड़ होगी।
40 करोड़
से पूरे मंदिर परिसर का निर्माण होगा, जो उज्जैन में नए आकर्षण का केंद्र बनेगा। इससे पर्यटकों की संख्या में और भी इजाफा होने के संकेत हैं।
१०० फीट
राधाकृष्ण की मूर्तियों के आगे 100 फीट की खुली जगह होगी, जिससे राधा-कृष्ण को आसानी से निहारा जा सके। मंदिर का आर्किटेक्ट बहुत सुंदर रखा है।
आकर्षक मंदिर बनेगा
लगभग 40 करोड़ की लागत से राधा-कृष्ण मंदिर तथा क्षत्रिय कलोता समाज धार्मिक न्यास का निर्माण होगा। भूमिपूजन के दौरान राधेश्याम पटेल बिचौली इंदौर, राजेन्द्र ङ्क्षसह मौर्य उपाध्यक्ष, छतर ङ्क्षसह केलवा, हुकुम ङ्क्षसह संखला सहित समाजजन उपस्थित रहे। नवंबर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन होगा, इसकी भी रूपरेखा यहां तैयार की जा रही है।
ऋषि वर्मा, सदस्य, क्षत्रिय कलोता समाज धार्मिक न्यास ट्रस्ट

Hindi News / Ujjain / नृसिंह घाट पर 40 करोड़ से आकार लेगा राधा-कृष्ण का भव्य मंदिर

ट्रेंडिंग वीडियो