13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीलगंगा से यात्री प्रवेश माधवनगर से होंगे बाहर 

प्लेटफॉर्म पर क्षमताओं के अनुसार ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त भीड़ बढऩे पर होल्डिग एरिया में श्रद्धालुओं को रोक कर प्लेटफॉर्म खाली कराया जाएगा। 

2 min read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Apr 21, 2016

railway security option, simhastha kumbh 2016, ujj

railway security option, simhastha kumbh 2016, ujjian station, train for kumbh, kumbh mela, simhastha kumbh, maha kumbh, hindu mela, culture fest, ujjain city, ujjain, simhastha, madhya pradesh news in hindi

उज्जैन.महाकुंभ 2013 इलाहाबाद में हुए स्टेशन पर हादसे के बाद रेलवे प्रशासन से सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया है। स्टेशन में प्रवेश से लेकर बाहर निकलने और भीड़ बढऩे पर नियंत्रण की कार्ययोजना तैयार की है।

simhastha-2016/index.php" target="_blank">कुंभ2016 की ख़बरों को पढ़ने के लिए यहांCLICK करें

प्लेटफॉर्म पर क्षमताओं के अनुसार ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त भीड़ बढऩे पर होल्डिग एरिया में श्रद्धालुओं को रोक कर प्लेटफॉर्म खाली कराया जाएगा। इसी के साथ ग्रामीण अंचल से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लगातार निर्देश व जानकारी लाउड स्पीकर पर मिलती रहेगी।

आरपीएफ ने स्टेशन का प्लान बुधवार को लागू कर दिया। इसके अनुसार नवनिर्मित नीलगंगा द्वार से यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा। यहां पर करीब 10 लाई डिटेक्टर लगाए गए हैं। इसी के साथ बैग स्कैनर मशीन भी मौजूद है। रेलवे ने प्रवेश गेट के नजदीक वाली भूमि पर अस्थाई प्रतीक्षालय का निर्माण किया है। इसी के साथ आठ नंबर प्लेटफॉर्म पर भी हजारों की संख्या में यात्रियों को होल्ड किया जाएगा।

इस प्लेटफॉर्म से मक्सी, भोपाल गुना की तरफ जाने वाली मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसके साथ 8 नंबर से माधव नगर द्वार से सिर्फ यात्रियों को बाहर किया जाएगा। इसी तरह देवास गेट स्थित स्टेशन के मुख्य द्वार के पास भी होल्डिग एरिया तैयार किया गया है।


यहां भी हजारों की संख्या में यात्रियों को रोका जा सकता है। मेला स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 1 व 8 से चलेगी। यह दोनों प्लेटफॉर्म दोनों साइड के द्वार से लगे हुए हैं, इसलिए यात्रियों को फुटओवर ब्रिज के उपयोग की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

मेला स्पेशल ट्रेन आई
उज्जैन सिंहस्थ मेला स्पेशल टे्रन का परिचालन शुरू हो गया है। बुधवार दोपहर गुना से चलकर मेला स्पेशल उज्जैन पहुंची। इसी तरह रतलाम, इंदौर व भोपाल के रूट पर भी ट्रेनों का संचालन आज से टाइम-टेबल के अनुसार हो जाएगा।

एफओबी पर भी डिवाडर
रेलवे प्रशासन ने सिंहस्थ के मद्देनजर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए। स्टेशन के फुटआेवर ब्रिज पर भी डिवाडर लगा दिए हैं। डिवाइडर लगने के बाद अब ब्रिज की चौड़ाई भले ही कम हो गई है, लेकिन अब आने व जाने की लेन अलग होने से सामने से यात्रियों का टकराव व भगदड़ की आशंका कम होगी।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण
रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आरपीएफ के अधिकारियों ने जवानों के साथ निरीक्षण किया और जिम्मेदारी से काम करने के निर्देश दिए। स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के साथ ही सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी आरपीएफ के पास है। आरपीएफ की ओर से स्टेशन के प्रवेश द्वारों पर बैग स्कैनर के साथ प्रवेश मशीन लगाई है।

तेज निकला प्याऊ का प्रेशर
प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर नवनिर्मित प्याऊ में तकनीकी खामी निकली। बुधवार को ट्रायल के दौरान नलों से काफी तेज गति से पानी आ रहा था, जिससे लोगों को पानी पीने में काफी परेशानी होती। इसके बाद आनन-फानन में कर्मचारियों ने सभी प्याऊ के मुख्य पाइप के पास वॉल्व लगाया। इसके बाद देर शाम प्याऊ शुरू हुई।

ये भी पढ़ें

image