17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल के दर पर रैपर पैराडॉक्स, परिवार संग किए दर्शन

Mahakal Temple Ujjain : शुक्रवार, 17 जनवरी को मशहूर रैपर पैराडॉक्स यहां आए। पैराडॉक्स ने परिवार संग बाबा महाकाल के दर्शन किए।

2 min read
Google source verification
Mahakal Temple Ujjain Paradox

Mahakal Temple Ujjain Paradox

Paradox in Ujjain :मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए रोजाना भक्तों का मेला लगा रहता है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के कलाकार, खेल जगत के सितारे और बड़े-बड़े राजनेता अक्सर बाबा महाकाल के दर्शन करने श्री महाकालेश्वर मंदिर(Mahakal Temple Ujjain) पहुंचते रहते हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार, 17 जनवरी को मशहूर रैपर पैराडॉक्स यहां आए। पैराडॉक्स ने परिवार संग बाबा महाकाल के दर्शन किए।

ये भी पढें - झुठी निकली बहनों के अपहरण की कहानी, स्कूल जाने से बचने के लिए कही ये बात, ऐसे हुआ खुलासा

बता दें कि एमटीवी के सुपरहिट शो हसल से अपनी पहचान बनाने वाले रैपर तनिष्क उर्फ पैराडॉक्स(Paradox) शुक्रवार अल सुबह बाबा महाकाल(Mahakal Temple Ujjain) के दर पर पहुंचे। रैपर रोजाना होने वाली पारंपरिक भस्म आरती में शामिल हुए। पैराडॉक्स ने अपने परिवार संग महाकालेश्वर मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। साथ ही नंदीहॉल में बैठकर रैपर ने काफी देर तक भगवान महाकाल का ध्यान किया।

ये भी पढें - MP Weather : बारिश के बाद कोहरे का अलर्ट, भोपाल-ग्वालियर समेत कई जिलों में कड़ाके की ठंड

व्यवस्था से हुए खुश

मीडिया से बातचीत के दौरान पैराडॉक्स(Paradox) ने मंदिर की व्यवस्था की खूब तारीफ की। उन्होंने 'जय महाकाल' का उदघोष करते हुए कहा कि, 'यहां की व्यस्था बहुत अच्छी है, इसकी व्याख्या नहीं की जा सकती। मेरे माता-पिता को भी महाकाल का आशीर्वाद मिला। हम लोगों ने बहुत अच्छे से दर्शन किए।'

ये भी पढें - कोर्ट की समिति ने 12 नर्सिंग कॉलेजों को किया अनसूटेबल, देखें लिस्ट

युवाओं के बीच काफी मशहूर

बता दें कि रैपर कनिष्क उर्फ पैरडॉक्स(Paradox) युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पैराडॉक्स के 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है। एमटीवी के शो हसल से इन्हें पहचान मिली। लोगों ने इनके रैप को खूब पसंद किया।