13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महापौर और मंत्री के बीच कायम हुआ पिता और पुत्री जैसा रिश्ता

दो जनप्रतिनिधियों में नए रिश्ते की शुरुआत हुई

2 min read
Google source verification
patrika

दो जनप्रतिनिधियों में नए रिश्ते की शुरुआत हुई

उज्जैन. विधानसभा के चुनावी साल में टिकट की दौड़ और बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच शहर के दो जनप्रतिनिधियों में नए रिश्ते की शुरुआत हुई है। महापौर मीना जोनवाल ने भावुक स्वर में ऊर्जा मंत्री पारस जैन को पिता के समान बताया है तो बदले में जैन ने भी उन्हें बेटी कहकर ही पुकारा। सार्वजनिक मंच से एक-दूसरे के प्रति यह संबोधन भी उस महत्वपूर्ण विकास कार्य की नींव रखने के दौरान हुआ, जो उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनावी मुद्दा बन चुका था और महापौर के कार्यकाल में बड़ी उपलब्धि कहलाएगा।
पुराने शहर में वर्षों से बहुप्रतीक्षित स्वीमिंग पूल निर्माण के लिए रविवार को आगर रोड नजरअली मिल कंपाउंड में भूमिपूजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर जोनवाल ने इसके लिए मंत्री जैन का आभार माना। भावुक स्वर में उन्होंने कहा, उनके (पारस जैन) संबल व प्रयासों के बिना यह कार्य संभव नहीं हो सकता था। वह मेरे पिता समान हैं। बतौर मुख्य अतिथि मंत्री जैन ने भी अपने उद्बोधन में कहा, महापौर मीना जोनवाल मेरी बेटी के समान है। मैं अब उन्हें महापौर या मीना जोनवाल नहीं बल्कि बेटी कहूंगा। कार्यक्रम में दोनों के एक-दूसरे के प्रति इस भाव ने कई लोगों को प्रभावित किया वहीं निगम व भाजपा-कांगे्रस की राजनीति में पूरे दिन चर्चा का विषय भी बना रहा। कार्यक्रम में सांसद चिंतामणि मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। संचालन एमआइसी सदस्य सत्यनारायण चौहान ने किया। कार्यक्रम में अधीक्षण यंत्री हंसकुमार जैन ने प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि इसे हेरिटेज लुक दिया जाएगा।
कथित इंजीनियरों को दूर रखें
नगर निगम में इन दिनों सहायक यंत्री पीयूष भार्गव व कार्यपालन यंत्री जीएस जादौन के स्थानांतरण का विषय गरमाया हुआ है। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान निगम अध्यक्ष ने किसी का नाम लिए बिना कहा, इस सुविधायुक्त स्वीमिंग पूल निर्माण से कथित इंजीनियरों को दूर रखा जाए।
क्यों लग रहा है एक साल
सांसद मालवीय ने स्वीमिंग पूल निर्माण की अवधि को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, दिल्ली में ढाई सौ करोड़ रुपए का सात मंजिला भवन एक वर्ष से कम समय में बना दिया गया। मैंने एक दिन में तालाब व सड़क बनाई। मुझे आश्चर्य है कि स्वीमिंग पूल के निर्माण में एक साल क्यों लगाया जा रहा है, क्या राशि या योग्य अमले की कमी है। मालवीय के साथ ही अन्य अतिथियां ने भी जल्द निर्माण की बात कही।