17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोटी बैंक शुरू… एटीएम की तरह पांच जगहों पर बनाएं पाइंट

खाचरौद में पहल.... ताकि भूख से कोई भी जीव जान न गंवाएं

2 min read
Google source verification
Roti Bank started... Make points like ATMs at five places

खाचरौद में पहल.... ताकि भूख से कोई भी जीव जान न गंवाएं

खाचरौद. नगर में रोटी बैंक का शनिवार से संचालन शुरू किया। बकायदा एक असली बैंक की तरह रोटी बैंक का संचालन करने की ग्रुप की योजना है। ग्रुप की मंशा है कि वे नगर के हर गली-मोहल्ले में रोटी संग्रहण के लिए डिब्बा या रोटी एटीएम लगाएंगे। बशर्ते रोटी निकालने से लेकर जीव तक पहुंचाने के लिए क्षेत्र के किसी व्यक्ति को जिम्मेदारी लेना होगी। जैसे-जैसे रोटी बैंक का संचालन बेहतर होगा। ग्रुप इसका विस्तार करेगा।
बॉक्स और रोटी एटीएम दोनों
घरों में बनने वाली पहली रोटी जीव तक पहुंच नहीं पाती है। उसे फेंक दिया जाता है। पहली रोटी जीव को देना हमारी परंपरा रही है, इस परंपरा का निर्वहन कराने के लिए नगर में रोटी बैंक शुरू किया गया है। ग्रुप के अर्पण जैन ने बताया, वे गली-मोहल्ले में डिब्बा व रोटी एटीएम दोनों लगा रहे है। रोटी के लिए डिब्बा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
रोटी को खराब होने से बचाएगा एटीएम
रोटी एटीएम का शुल्क 4 हजार रुपए है, जबकि इसका बनाई चार्ज 6 हजार रुपए है। किसी गली या मोहल्ले में रोटी एटीएम या बॉक्स तो लगा दिया जाएगा, लेकिन उसमें से रोटी निकालने से लेकर जीव तक पहुंचाने की जिम्मेदारी क्षेत्र के ही किसी व्यक्ति को लेना होगी। इन रोटियों को या तो वह गोशाला में पहुंचा दें या फिर आसपास कोई जीव दिख रहा है तो उसे खिला दे। जैन ने कहा, ग्रुप की पहल से 6 लोग जुड़े है। जिसमें से एक जगह पर रोटी एटीएम लगा हुआ है। जो पूरी तरह रोटी को खराब होने से बचाएगा। गत शनिवार को पूर्व अध्यक्ष नीलेश मांडोत, जितेंद्र चंडालिया, राजेंद्र मोदी, विजय सुनीता बरडिय़ा, अंकित छाजेड़, वैभव चत्तर की उपस्थिति में रोटी बैंक का शुभारंभ किया।
यहां हो रहा रोटी बैंक का संचालन
नगर के चबुतरा चौराहा (अतुल चौरडिय़ा के निवास), अन्नपूर्णा मार्ग (अर्पण जैन के घर के बाहर), लिमड़ावास (नीलेश मांडोत के निवास) लिमड़ावास (सजल बुपक्या के निवास) व ब्रह्मणीपुरा (आयुष बरडिया के निवास) से रोटी बैंक का संचालन हो रहा है।