15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

19 से 21 फरवरी तक उज्जैन में रहेंगे आरएसएस चीफ डॉ. मोहन भागवत

चुनाव से लेकर सालभर के काम-काज पर होगा मंथन, स्थान तय

less than 1 minute read
Google source verification
rss_meeting.png

उज्जैन. मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सालभर की गतिविधियों पर मंथन के लिए उज्जैन में तीन दिन तक मंथन किया जाएगा। आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत उज्जैन में 19 से 21 फरवरी तक रहेंगे। इन तीन दिनों में संघ प्रमुख, प्रांत के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ वर्षभर की गतिविधियों पर मंथन करेंगे साथ ही नए साल में संघ के नए लक्ष्य तय करेंगे।

संघ की बैठक के बारे में माना जा रहा है तीन दिनों में एक दिन बीजेपी सरकार के कामकाज की भी समीक्षा की जावेगी। इस बैठक को प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। संघ की बैठक 3 दिन उज्जैन में होने की तारीख भी तय हो चुकी है। तारीख तय होने के बाद अब प्रांत बैठकें और अन्य कार्यक्रम तय किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ओमिक्रोन से लड़ने खाएं ये सुपरफूड, सर्दी में बढ़ेगी इम्यूनिटी

इन तीन दिन में कब कौनसी बैठक होगी और उन बैठकों मेंकौनसे पदाधिकारीय शामिल होंगे उसकी सूची तैयार करने के लिए मंथन किया जा रहा है। संघ की बैठकों का आयोजन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के पास माधव सेवा न्यास परिसर में किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: शिकार का पीछा करते अचानक सैलानियों के सामने आ गए दो तेंदुए