
उज्जैन. विद्याभारती मालवा के प्रांतीय कार्यालय एवं प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत एवं रामकृष्ण राव अखिल भारतीय अध्यक्ष विद्या भारती द्वारा 22 फरवरी को किया जाएगा।
सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा के प्रांत प्रमुख पंकज पंवार ने बताया कि विद्या भारती मालवा के 207 नगरीय स्तर एवं 802 ग्रामीणस्तर के विद्यालयों में 175 लाख भैया-बहिन अध्ययनरत हैं। इसके अलावा वनवासी स्तर पर 184 वनवासी एकल संस्कार केंद्र और 206 सेवा बस्ती संस्कार केंद्र भी संचालित किए जाते हैं। जिसमें 12 हजार भैया-बहिन संस्कार पा रहे हैं।
चितांमण गणेश मंदिर मार्ग पर बने इस प्रांतीय कार्यालय 'सम्राट विक्रमादित्य भवन में विद्या भारती के चार संस्थान सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा, ग्राम भारती शिक्षा समिति मालवा, वनवासी सेवा न्यास और माता शबरी अनुसूचित जनजाति सेवा न्यास की प्रांतीय गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। संघ प्रमुख के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं।
चार मंजिला ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट पर आधारित
यह भवन निजी क्षेत्र की पहली ग्रीन बिल्डिंग है। चार मंजिला यह भवन ग्रीन बिल्डिंग कंसेप्ट पर आधारित है। इसका निर्माण इस तरह से किया गया है कि दिन में बिजली जलाने और एसी चलाने की जरूरत नहीं होगी। बिजली के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग होगा। रेन वाटर हार्वेस्टिंग के साथ पानी के दोबारा उपयोग की व्यवस्था भी की गई है। जिससे भवन के आसपास हरियाली रहेगी। जानकारी सुदर्शन शिशुलकर प्रचार प्रमुख, विद्या भारती मालवा ने दी।
Published on:
13 Feb 2022 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
