
Music presentation,gopal mandir ujjain,flute,RSS Ghosh Dal,Janmashtami
उज्जैन।जन्माष्टमी की सांझ में गोपाल मंदिर के बाहर बांसुरी, आणक व शंखों की ध्वनि से आरती कुंज बिहारी की, के गिरधर कृष्णमुरारी की...सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा, हमारा...की धुन गूंजी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ घोष दल के १८० स्वयं सेवकों ने ये विशिष्ट प्रस्तुति दी। 20 आनक, 125 बंसी, 14 शंख, 8 श्रृंग, घंटी व अन्य वाद यंत्रों से इन्होंने देश व कृष्णभक्ति की राग छेड़ी। धुन इतनी मनभावन थी कि राह चलते लोग रुककर वीडियो बनाने लगे।
महानगर संघचालक श्रीपाद जोशी के अनुसार सरदारपुरा स्थित संघ के आराधना कार्यालय से संचलन प्रारंभ होकर मालीपुरा, एटलस चौराहा, सतीगेट होते हुए गोपाल मंदिर पहुंचा। यहां 30 मिनट तक विभिन्न धुनों पर वादन हुआ और फिर पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, दौलतगंज चौराहा होते हुए संचलन कार्यालय पर आकर विसर्जित हुआ।
जन्माष्टमी: फूटी मटकी, बांटा माखन
शहर में बीते सोमवार और मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम रहीं। भगवान का शृंगार कर पूजा-अर्चना की गई। मटकी फोड़कर नंदलाल के प्रिय माखन का वितरण किया गया। जन्माष्टमी के तहत भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर में नंदोत्सव एवं इस्कॉन के संस्थापक आचार्य प्रभुपाद का अविर्भाव तिथि महोत्सव मनाया गया। इसमें प्रात: भक्तों ने प्रभुपाद की महिमा का वर्णन किया। दोपहर को पुष्पांजलि हुई।
राधा कृष्ण ने रास रचाया
आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर अर्जुन नगर पर कृष्ण जन्माष्टमी समारोह आयोजित किया गया। इसमें रास भजन और मटकी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में नेहा गर्ग ने कृष्ण और नेहा पाटीदार राधा बनी। दोनों ने महिलाओं के साथ रास रचाया फिर मटकी फोड़ी। भजन की प्रस्तुति मीरा सेन ने दी। इस अवसर पर अमृता कानड़ी, आशुतोष, शैलेन्द्र भट्ट, लता अग्रवाल रेखा जायसवाल, मंजुला व्यास, कविता गर्ग, उषा पोरवाल, स्वाति अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
बच्चे बने कृष्ण कन्हैया
संत मीरा कॉन्वेंट स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बच्चे कृष्ण और राधा की वेशभूषा में थे। भजनों की धुन पर बच्चे भी थिरके भी।
पालकी में निकले नंदलाल
यादव महासभा की ओर चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में हाथी, घोड़े, पालकी के साथ गोवर्धन पर्वत उठाकर चलते भगवान कृष्ण की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर नारायण यादव, प्रहलाद यादव यादव महासभा की महिला, युवा और हजारों समाजजन शामिल हुए।
भगवान का शृंगार
महर्षि सांदीपनि के आराध्य देव सर्वेश्वर महादेव का जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के रूप में मनमोहक शृंगार किया गया। पं. राहुल व्यास के सानिध्य मे महादेव को 56 भोग लगाया गया।
Published on:
16 Aug 2017 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
