16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस ट्रेन को 8 अगस्त तक किया निरस्त, यात्री होंगे परेशान

विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा

2 min read
Google source verification
patrika

Varanasi,train,abrogated,

उज्जैन. श्रावण माह में वाराणसी में काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उज्जैन शहर से वाराणसी जाने वाली एक मात्र ट्रेन क्रं 19168 वाराणसी-अहमदाबाद को 8 अगस्त तक निरस्त कर दिया है। पूर्व में यह ट्रेन 17 जून से 27 जुलाई तक 40 दिन के लिए निरस्त की गई थी। 28 जुलाई से ट्रेन प्रारंभ होना थी। लेकिन रेलवे ने ट्रेन प्रारंभ नहीं करते हुए 15 दिन तक बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि वाराणसी प्लेटफॉर्म नं 8 का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। इसी प्रकार ट्रेन क्रं 19167 अहमदाबाद-वाराणसी ट्रेन भी निरस्त रहेगी। ऐसे में वाराणसी के लिए रिजर्वेशन करवा चुके यात्रियों को रेलवे राशि रिफंड कर रहा है। यह ट्रेन उप्र, मप्र व गुजरात के प्रमुख स्टेशनों से गुजरती है। ट्रेन के निरस्त होने से देश के एक दर्जन प्रमुख शहरों का आपस में संपर्क टूट गया। हालांकि यह ट्रेन सप्ताह में 4 दिन चलती है। शेष 3 दिन दरभंगा से अहमदाबाद साबरमती ट्रेन चलती है। यह ट्रेन निरंतर चलती रहेगी।
कब तक रहेगी बंद
वाराणसी-अहमदाबाद ट्रेन को 08 अगस्त तक व अहमदाबाद-वाराणासी को 09 अगस्त तक निरस्त किया गया है। वाराणसी-अहमदाबाद सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को तथा अहमदाबाद-वाराणसी ट्रेन सप्ताह में मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को उज्जैन आती है। ट्रेन निरस्त होने से वाराणसी, अयोध्या, अकबरपुरा, फैजाबाद, लखनऊ एनआर, कानपुर सेंट्रल, भीमसेन, कालपी, झांसी, बबीना, ललितपुर, अशोकनगर, गुना, शाजापुर, मक्सी, सारंगपुर, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, नडियाल व अहमदाबाद आदि प्रमुख स्टेशन जाने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा।
इस रास्ते जा सकते हैं वाराणसी
ट्रेन निरस्त होने से अब वारणसी जाने के लिए यात्रियों को अलग-अलग ट्रेन बदला पड़ेगी। यहां से कानपुर जाना पड़ेगा, वहां से इलाहबाद जाना होगा, इलाहाबाद से वाराणसी की ट्रेन मिलेगी। दूसरा कानपुर से लखनऊ जाना होगा, यहां से फैजाबाद होकर वाराणसी पहुंचा जा सकता है। तीसरा रूट भोपाल, सागर होते हुए कटनी जाना पड़ेगा। यहां से इलाहाबाद से होते हुए वाराणसी जा सकते हैं।
इनका कहना
ट्रेन क्रं 19168 वाराणसी-अहमदाबाद व ट्रेन क्रं 19167 अहमदाबाद-वाराणसी की निरस्त अवधि 12 दिन बढ़ा दी है। वाराणसी के लिए उज्जैन से एक मात्र ट्रेन थी।
मुकेश जैन, स्टेशन प्रबंधक, उज्जैन
--------------
उत्तरभारत में बारिश से ट्रेन प्रभावित
उज्जैन. उत्तर भारत में भारी बारिश के चलते दिल्ली व उत्तराखंड से उज्जैन की और आने वाली ट्रेनों की गति पर विराम लगा दिया है। शुक्रवार को कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से उज्जैन पहुंची। इन में मुख्य रूप से 12416 निजामउद्दीन-इंदौर इंटरसिटी व 12920 जम्मूतवी-इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन है। इंटरसिटी ट्रेन 3 घंटे की देरी से दोपहर 01 बजे पहुंची। इसी प्रकार जम्मूतवी ट्रेन भी 4 घंटे देरी से उज्जैन पहुंची।