19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में संत सम्मेलन 13 दिसंबर को, यूपी के सीएम योगी भी लें सकते हैं हिस्सा

महाकाल की नगरी उज्जैन में 13 दिसंबर को विराट संत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
meeting due to Sant Sammelan in Ujjain

महाकाल की नगरी उज्जैन में चार धाम मंदिर में बैठक हुई।

उज्जैनः महाकाल की नगरी उज्जैन में 13 दिसंबर को विराट संत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें देश के सभी हिस्सों से साधु संत भागीदारी करेंगे। संत सम्मेलन की शुरुआत भव्य शोभायात्रा से की जाएगी।


विराट संत सम्मेलन को लेकर रविवार को बैठक हुई. चार धाम मंदिर में आयोजित बैठक में 13 अखाड़ों के साधु संत और महामंडलेश्वर शामिल हुए। उज्जैन के चार धाम मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद के सानिध्य में होने वाले संत सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के बाद स्वामी शांति स्वरूपानंद ने बताया कि यह आयोजन पांच दिवसीय है. इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगू भाई पटेल के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की संभावना है।

स्वामी शांति स्वरूपानंद ने बताया कि इस आयोजन में बाबा रामदेव और साध्वी ऋतंभरा के भी शामिल होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इसमें देश और दुनिया भर के कई और साधु संत शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में चामुंडा माता मंदिर चौराहे से महाकालेश्वर मंदिर के पीछे चार धाम मंदिर तक शोभायात्रा निकाले जाने का फैसला हुआ है. इसमें बड़ी संख्या में साधु संत और आमलोग शामिल होंगे।


अतिक्रमण पर बातः स्वामी शांति स्वरूपानंद ने कहा कि बैठक में शोभायात्रा और आने वाले 2028 के सिंहस्थ महाकुंभ को लेकर शहर में अतिक्रमणों पर भी चर्चा की गई. इन स्थानों को चिह्नित कर प्रशासन को जानकारी दी जाएगी, ताकि वे उचित व्यवस्था देख सकें और समस्या का निदान कर सकें।

स्वामी शांति स्वरूपानंद ने कहा आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं और जो कुछ काम बचे हैं, उन्हें भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विराट संत सम्मेलन में देश विदेश के साधु संतों की मौजूदगी में देश, धर्म और समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और उसका कोई सार्थक हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।