उज्जैन. निवर्तमान जगदगुरु शंकराचार्य, पद्मभूषण पूज्य गुरुदेव स्वामी सत्यमित्रानंद गिरिजी महाराज ( Satyamitranand Giri ) का मंगलवार को देवलोकगमन हो गया। बुधवार को भारतमाता जनहित ट्रस्ट के “राघव कुटीर” हरिद्वार में उन्हें समाधिष्ट किया गया। इधर, उज्जैन में बड़ी संख्या में गुरु भक्तों ने श्रद्धा सुमन ( The tribute ) अर्पित किए और उनका प्रिय भजन …अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार तुम्हारे हाथों में… गुनगुनाया। समन्वय सेवा ट्रस्ट के सचिव महेश कानड़ी ने बताया पूज्य गुरुवर को बुधवार शाम 7 से 7.30 बजे शर्मा परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस आयोजन में समस्त गुरुभक्त और मातृशक्तियां शामिल हुईं।