
नई कंपनी क्रिस्टल ने संभाला मोर्चा, चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ गार्ड किए तैनात
उज्जैन. राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में मुंबई की क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज प्रालि ने मोर्चा संभाल लिया है। चाक-चौबंद व्यवस्था व नए गार्डों के साथ जिम्मेदारी संभाली है। मंदिर प्रशासन के अनुसार कंपनी मंदिर के अनेक पांइट पर तीन-तीन शिफ्ट में गार्ड तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था को संभाल रही है।
महाकालेश्वर मंदिर में सिक्युरिटी एजेंसी बदल गई है। अब तक केएसएस नामक कंपनी यहां कार्य कर रही थी, लेकिन टेंडर निकलने के बाद क्रिस्टल कंपनी को यह अधिकार मिला है। 15 जून से महाकाल मंदिर में नई सिक्युरिटी एजेंसी क्रिस्टल ने अपना दायित्व संभाल लिया है। इसके पहले गार्डों की भर्ती कर उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही थी। क्रिस्टल कंपनी से जुड़े अजय चावरे ने बताया कि क्रिस्टल कंपनी द्वारा ट्रेनिंग एवं भर्ती की गई। गार्डों को प्रतिदिन ट्रेनिंग दी गई।
दो साल के लिए रखे हैं गार्ड
दो साल के लिए गार्ड रखे गए हैं। वर्तमान में जो कलेक्टर रेट से वेतन मिल रहा है, वही हमारी एजेंसी भी देगी। गार्डों की भर्ती के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, कोविड कार्ड, पुलिस वैरिफिकेशन आदि आवेदकों से लिए गए। कुल 300 गार्ड की भर्ती की गई। इन्हें दो जोड़ी ड्रेस दी गई है, जिसके एवज में २२५० रुपए लिए गए हैं।
पुराने गार्ड भी हुए हैं शामिल
मुंबई की नई क्रिस्टल कंपनी ने मंदिर में सुरक्षा का कार्य शुरू कर दिया है। पुरानी कंपनी के कुछ गार्ड इसमें शामिल किए गए हैं, जो अभी भी काले रंग की ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं। एक-दो दिन में उन्हें नई ड्रेस दे दी जाएगी। मंदिर के अलग-अलग पांइट पर इनकी तैनाती करके वहां की जिम्मेदारियों को समझाया जा रहा है।
Published on:
17 Jun 2023 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
