
Aadhar card,police,GOT,Deceased,pocket,Sensational murder,
उज्जैन. राखी पर्व पर रविवार सुबह ९ बजे के करीब नागझिरी थाना क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के पीछे में युवक का शव से मिलने से सनसनी फैल गई। हत्यारों ने उन्हेल में हुए हत्याकांड की तर्ज पर मृतक की पहचान छिपाने के लिए उसकी जेब में दूसरे व्यक्ति का आधार कार्ड डाल दिया और उसका चेहरा जलाने की कोशिश भी की। हालांकि इसमें वह नाकामयाब रहे। नागझिरी थाना पुलिस आधार कार्ड की पहचान पर दानीगेट से उस व्यक्ति को भी ले आई, जिसका आधार कार्ड मृतक की जेब से मिला है। आधार कार्ड वाले भगवानसिंह ने पुलिस को बताया कि कार्ड 8 माह पूर्व गिर गया था। नंबर के आधार पर उसने दूसरा कार्ड निकलवा लिया। हालांकि पुलिस देर रात तक मृतक की शिनाख्त नहीं कर पाई।
एसआई सलीम खान ने बताया कि ३५ से ४० वर्ष के युवक का शव देवासरोड और इंदौर रोड के बीच केंद्रीय विद्यालय के पीछे यूडीए की कॉलोनी के सुनसान इलाके में झाडि़यों के बीच उल्टा पड़ा मिला। उसकी बनियान और सिर के कुछ बाल जले हैं, इससे साफ है कि युवक को मारने के बाद उसकी पहचान छिपाने की कोशिश की गई है। उसके हाथ पर सुरेश गोयल गुदा हुआ है। मृतक की जेब से भगवानसिंह निवासी दानीगेट का आधार कार्ड, तंबाकू-सुपारी और १० रुपए वाला टूथपेस्ट भी मिला है। पास से ही माचिस और देशी शराब की छोटी बोतल भी मिली है। आधार कार्ड पर लिखे पते के आधार पर पुलिस उसके घर दानीगेट तक पहुंची तो पता चला कि जिसका आधार कार्ड मिला है वह तो जिंदा है। भगवान ने पुलिस को बताया कि आधार कार्ड ८ माह पूर्व गुम हो गया था। पुलिस भगवान को मौके पर लेकर पहुंची और शिनाख्ती के प्रयास किए परंतु उसने मृतक को पहचानने से इनकार कर दिया। पुलिस ने शव को मरच्यूरी रूम में रखवाया है सोमवार सुबह उसका पीएम होगा।
फोरेंसिक जांच में सामने आया, हत्या से पहले संघर्ष
फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ प्रीति गायकवाड़ ने बताया कि युवक की हत्या २० से २५ घंटे पूर्व की गई, जिसकी वजह से शव अकड़ गया था।
मृतक के चेहरे, सिर और दोनों कंधों पर चोट के निशान हैं, दो दांत भी टूटे हुए हैं। इससे साफ है कि हत्या से पहले युवक और हत्यारों के बीच संघर्ष भी हुआ हो।
हत्यारे शराब की छोटी बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लाए थे, जिससे उसे जलाने की कोशिश की गई है।
उल्टा और सिर के बल पड़े होने से नाक से भी खून बह रहा था।
हालांकि यह साफ नहीं है कि उसकी हत्या यहीं की गई है, या कहीं और से मार कर यहां फेंका गया हो।
शिप्रा तक भागी डॉली
सूचना पर डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने फीमेल डॉग डॉली को जैसे ही छोड़ा वह शकरवासा और मालनवास के बीच शिप्रा नदी तक आकर रुक गई। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है हत्यारों ने नदी में हाथ पैर धोए हो या हथियार फेंकें हो।
अवैध संबंधों का मामला
एसआई सलीम खान के अनुसार मामला अवैध संबंधों का हो सकता है। फिलहाल जब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो जाती, कुछ नहीं कहा जा सकता। भगवान से भी पूछताछ हो रही है कि उसका आधार मृतक की जेब तक कैसे पहुंचा।
Published on:
27 Aug 2018 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
