17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीवर का पानी मिलने से शिप्रा नदी हुई मैली, कांग्रेस प्रत्याशी ने डुबकी लगाकर किया विरोध

Ujjain News : एमपी के उज्जैन में कांग्रेस विधायक औऱ लोकसभा प्रत्याशी महेश परमार ने शिप्रा नदी में डूबकी लगाकर अनूठा विरोध किया है।

2 min read
Google source verification
ujjain news

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों दल एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं। इसी बीच उज्जैन कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार मंगलवार की सुबह शिप्रा घाट पहुंचे। नदी में जहां सीवर का गंदा पानी मिल रहा था, उसी जगह पर कांग्रेस प्रत्याशी ने डूबकी लगाई। बता दें कि, महेश परमार तराना से कांग्रेस विधायक भी हैं।


रामघाट पर पीएचई की पाइप लाइन में लीकेज हो गया। जिसकी वजह से चैंबर ओवरफ्लो हो गया और गंदा पानी लीक होकर शिप्रा नदी में मिल गया। इसकी जानकारी जैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी को लगी। वह तुरंत रामघाट पर पहुंच गए और नदी में नहाने लगे।

कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप


कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि एमपी में 20 साल से और देश में 10 साल से बीजेपी की सरकार है। इतने सालों इनकी सरकार है, विधायक,सांसद और महापौर है। इनके 500 करोड़ खर्च करने के बाद भी ये स्थिति है कि फिर से 600 करोड़ का नया बजट आया है। हमारे बीजेपी के सांसद पिछले 5 साल में यहां एक बार भी नहीं आए हैं। धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोग कहां हैं? 40-50 लाख इंदौर वासियों का मल मूत्र रोज इसमें मिलता है। विधायक ने कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बीजेपी के एजेंट बन गए हैं। साथ ही सांसद अनिल फिरोजिया पर बोले कि वो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।

सनातन की बात करने वाले मां शिप्रा को शुद्ध नहीं कर पाए


कांग्रेस विधायक ने कहा कि मां शिप्रा अशुद्ध हो रही हैं। सीएम मोहन यादव ने शिप्रा मां को शुद्ध करने की शपथ ली थी। टिकट मिलने पर डुबकी लगाई थी। 600-1000 करोड़ खर्च हो गए। बात सनातन, महाकाल और प्रभु श्रीराम की करते हैं, लोकिन मां शिप्रा को शुद्ध नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि कमलनाथ की सरकार में शनिचरी अमावस्या के स्नान के दिन गंदा पानी मिलने पर कलेक्टर और कमिश्नर दोनों को दटा दिया था।