21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिव ज्योति अर्पणम्…४८ घंटे पहले सजेंगे दीप, २० हजार वालेंटियर्स दीयों में बाती और तेल भरेंगे

शिप्रा नदी पर बड़े पुल से लेकर भूखीमाता मंदिर के रास्ते तक दोनों किनारों पर प्रज्जवलित होंगे दीपक, 21 लाख दीपकों के लिए 9350 के करीब ब्लॉक बनाए जाएंगे

2 min read
Google source verification
Shiv Jyoti Arpanam... 48 hours before the lamps will be decorated,

महाशिवरात्रि पर्व पर शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम में शिप्रा तट पर २१ लाख दीपक लगाने का काम ४८ घंटे पहले (१६ फरवरी की सुबह)से शुरू हो जाएगा। इन दीपकों में बाती, तेल लगाने का २० हजार वालेंटियर्स करेेंगे।

उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व पर शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम में शिप्रा तट पर २१ लाख दीपक लगाने का काम ४८ घंटे पहले (१६ फरवरी की सुबह)से शुरू हो जाएगा। यह दीपक बड़े पुल से लेकर भूखिमाता मंदिर के रास्ते तक शिप्रा नदी के किनारे दोनों ओर लगाए जाएंगे। वहीं इन दीपकों में बाती, तेल लगाने का २० हजार वालेंटियर्स करेेंगे। २१ लाख दीपक लगाने के लिए शिप्रा घाट पर करीब ९३५० ब्लॉक बनाए जाएंगे। वही महाशिवरात्रि पर्व पर शाम ७ बजे शिप्रा घाट दीपों से जगमगाएगा।
शिव ज्योति अर्पणम् को लेकर संभवत: अब तक के सर्वाधिक रेकॉर्ड २१ लाख दीपक जलाने को लेकर तैयारी की जा रही है । हालांकि २१ लाख दीपक में प्रशासन का लक्ष्य करीब १८ लाख दीपक का वल्र्ड रेकॉर्ड बनाने का है। दरअसल पिछले साल ११.७६ लाख दीपक के रेकॉर्ड की तुलना में १३.५० लाख से अधिक दीपक लगाए थे। इसलिए इस बार तीन लाख अधिक दीपक लगाए जा रहे हैं। इसके लिए शिप्रा नदी के घाटों को छह ब्लॉकों में बांटा गया। दीपक बड़े पुल के सुनहरी व सामने केदारेश्वर घाट से लगना शुरू होंगे जो नृसिंह मंदिर व भूखिमाता घाट की ओर तक लगेंगे। इनके लिए करीब ९३५० ब्लॉक बनाए जाएंगे। प्रत्येक ब्लॉक में २२५ दीपक रखे जाएंगे। प्रशासन की तैयारियों के मुताबिक इन ब्लॉकों में १६ फरवरी की सुबह दीपक रखना शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इन दीपों की वीडियोग्राफी कर गिनती भी शुरू की जाएगी। वहीं १८ फरवरी की सुबह से इनमें तेल, बाती लगाना शुरू किया जाएगा। इसके लिए २२ हजार वालेंटियर्स की सूचि तैयार कर ली गई है। इनमें २० हजार वालेंटियर्स दीप लगाने तथा शेष अतिरिक्त के रूप में रहेंगे। वहीं १८ फरवरी की शाम ७ बजे दीप प्रज्जवलित होंगे। दीपक करीब ५ मिनट से ज्यादा समय तक प्रज्जवलित होंगे।
300 संस्थाएं जुड़ी...प्रशिक्षण भी देना शुरू
शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम में दीपक लगाने के लिए करीब ३०० संस्थाएं जुड़ी है। यह संस्थाएं अपने साथ वालेंटियर्स लाएंगे और दीप प्रज्ज्वलन में मदद करेेंगे। इन्हें प्रशिक्षण देने का काम भी श्ुारू कर दिया गया है। अगले दिनों में सुपरवाइजर के माध्यम से वालेंटियर्स को दीप लगाने की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। इसके लिए वीडियो के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी।
युनिफाईड कमांड, जिला अधिकारी रहेंगे सेक्टर प्रभारी
दीपों के प्रज्जवलन के लिए एक युनिफाइड कमांड रहेगा। वहीं जिला स्तर के अधिकारी को सेक्टर प्रभारी बनाया गया। सेक्टर अधिकारी के अतंगृत सुपरवाइजर रहेंगे। इन सुपरवाइजर के निर्देश में ही दीप प्रज्जवलन की प्रकिया अपनाई जाएगी। एक ब्लॉक में २२५ दीपों को जलाने के लिए दो व्यक्ति रहेंगे। शनिवार को कलेक्टर ने शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में भाग लेने वाले अधिकारी-कर्मचारी के साथ बैठक कर उन्हें सक्रियता से काम करने का आह्वान किया। कलेक्टर ने दीपोत्सव के दौरान कर्मचारी-अधिकारियों को सेल्फी नहीं लेने की भी हिदायत दी।