22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : गैंग रेप के विरोध में शिवसेना ने किया उज्जैन बंद, रहा मिला-जुला असर

मंदसौर में सात साल की बालिका के साथ गैंगरैप के विरोध में शिवसेना भी सड़क पर आ गई और मंगलवार को शहर बंद का आह्वान किया।

2 min read
Google source verification
shivsena attacked on north indian beaten in maharashtra

shivsena attacked on north indian beaten in maharashtra

उज्जैन. मंदसौर में सात साल की बालिका के साथ गैंगरैप के विरोध में शिवसेना भी सड़क पर आ गई और मंगलवार को शहर बंद का आह्वान किया। हालांकि बंद आधे दिन दोपहर 2 बजे तक रहा। इस दौरान शिव सैनिकों ने शहर में वाहन रैली निकाली। रैली सुबह 8 बजे टॉवर चौक से प्रारंभ हुई और पुराने व नए शहर में भ्रमण किया। रैली के माध्यम से शिव सैनिकों ने दुकानें बंद कराईं। दोपहर 2 बजे कलेक्टर के नाम टावर चौक पर ज्ञापन दिया गया। बंद में मेडिकल, स्कूल व कॉलेज को शामिल नहीं किया गया। आंदोलन का नेतृत्व जिला प्रमुख दशरथसिंह चौहान ने किया।

महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च
बालिका के साथ हुए दुष्कर्म और संभाग भर में महिलाओं व बालिकाओं के साथ हुए घिनौने अपरोधों में लिप्त अपराधियों को फांसी की सजा और जल्द पीडि़ताओं के साथ न्याय की मांग के लिए शहर भर की महिलाएं टॉवर से शहीद पार्क तक कैंडल मार्च निकालने के लिए सोमवार शाम ६ बजे टॉवर चौराहा पर एकत्रित हुई। आयोजन राज्य महिला आयोग उज्जैन सखी की ओर से किया गया। आयोग की उज्जैन सखी प्रमिला यादव ने बताया कि एेसे अपराधों को रोकने और अपराधियों को सख्त सजा देने के लिए समाज को जागरूक होने की जरूरत है। इसके लिए आयोग के सदस्यों ने शाम ६ बजे टॉवर से शहीद पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर समाज को जागरूक करने की कोशिश की है। राज्य महिला आयोग सलाहकार समिति सदस्य दीपिका पाण्डे व उज्जैन सखी प्रमिला यादव ने इस आयोजन में हिस्सा लिया।

जिला कांग्रेस ने भी जताया विरोध
मंदसौर में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में जनता और संगठनों का विरोध जारी है। शहर जिला कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर घटना के विरोध में आक्रोश जताया। कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने की मांग की। जिलाध्यक्ष जयसिंह दरबार व शहर उपाध्यक्ष ओपी लोट के नेतृत्व में शाम ७ बजे कांग्रेसी क्षीरसागर पार्टी कार्यालय पर जमा हुए। यहां से कांग्रेसियों ने पीडि़त बच्ची को न्याय दिलाने की मांग के साथ कैंडल मार्च निकाला। हाथ में जलती मोमबत्ती लेकर कांग्रेसी नई सड़क, सति गेट होते हुए गोपाल मंदिर पहुंचे। यहां एक ठेले पर सभी ने अपनी जलती मोमबत्तियां रखी और घटना की निंदा की। कांग्रेस प्रवक्ता पुरुषोत्तम नागराज ने बताया, सभी ने दुष्कर्मियों को सार्वजनिक रूप से फांसी देने की मांग की है ताकि भविष्य में अन्य कोई इस तरह मानवता की हत्या करने का दुस्साहस न कर सके। प्रदर्शन में पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, माया त्रिवेदी, आजम शेख, रवि राय, अंजु जाटवा आदि मौजूद थे।

विभिन्न संगठनों ने विरोध दर्ज कराया
सात साल की मासूम के साथ गैंगरेप की घटना के बाद देशभर गुस्सा है। लोग आरोपी को फांसी देने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को उज्जैन में विभिन्न संगठनों ने विरोध दर्ज करवाया। भारत विकास परिषद की चारों शाखाएं सांदीपनि उज्जैनी महाकाल हरसिद्धि व नवकार सेवा संस्थान लाइफ इन्श्युरेन्स फेडरेशन, नाकोड़ा दरबार मण्डल लघु उद्योग भारती, औदिच्य ब्राम्हण समाज ने मिलकर टॉवर से शहीद पार्क तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान ईश्वर पटेल, प्रकाश चित्तोड़ा, दीपक राजवानी, प्रमोद जैन, सुनीता देवनारायण शर्मा, पूजा चित्तोड़ा, पराग काबरा, प्रवीण खंडेलवाल, लता अग्रवाल, मोनिका चित्तोड़ा, सुनील गुप्ता, राजेश सूद सहित अन्य मौजूद थे। यह जानकारी जानकारी प्रमोद जैन ने दी। इसी तरह कायस्थ समाज और माली समाज ने प्रदर्शन किया।

कल वाहन रैली
वैश्य महासभा मध्य प्रदेश की उज्जैन इकाई के आह्वान पर शहर के लोग बुधवार सुबह टॉवर चौक से कोठी तक वाहन रैली निकालेंगे। यहां कलेक्टर को मंदसौर में हुई घटना के दोषियों को मौत की सजा जल्द से जल्द दिए जाने के लिए ज्ञापन देंगे।