21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री महाकाल लोक : मोदी के साथ आएंगे ये स्पेशल हेलिकॉप्टर, जानियें इनकी खासियत

श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए शहर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नागझिरी पुलिस लाइन में नया हेलिपेड लगभग बनकर तैयार हो गया है। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ यहां वायुसेना के तीन एमआई-17 हेलिकॉप्टर एक साथ लैंड करेंगे।

2 min read
Google source verification
श्री महाकाल लोक लोकार्पण : मोदी के साथ आएंगे ये स्पेशल हेलिकॉप्टर, जानियें इनकी खासियत

श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए शहर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नागझिरी पुलिस लाइन में नया हेलिपेड लगभग बनकर तैयार हो गया है। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ यहां वायुसेना के तीन एमआई-17 हेलिकॉप्टर एक साथ लैंड करेंगे।

उज्जैन. श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए शहर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नागझिरी पुलिस लाइन में नया हेलिपेड लगभग बनकर तैयार हो गया है। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ यहां वायुसेना के तीन एमआई-17 हेलिकॉप्टर एक साथ लैंड करेंगे। इसके लिए हेलीपेड पर नए सिरे से तीन लैडिंग पेड बनाए गए हैं, इनका आकार भी पहले की तुलना में बड़ा किया गया है। दो दिन से वायुसेना अधिकारी हेलीपेड पर हेलिकॉप्टर उतारने का अभ्यास कर रहे हैं। चूंकि प्रधानमंत्री शाम 5.30 बजे के करीब आएंगे लिहाजा हेलीपेड के आसपास लाइटिंग भी लगाई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है मोदी वापस हेलिकॉप्टर से इंदौर रवाना होंगे या फिर सड़क माध्यम से। इन सब के बीच प्रशासन व वायुसेना के अधिकारी हेलीपेड की सुविधा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। बता दें कि हेलीपेड को लेकर इंदौर से ठेकेदार को बुलाया गया है। यहां पुराने हेलीपेड का खोदकर दोबारा से बनाया और इस पर डामरीकरण किया है।


ये एमआई-17 की खासियतें
एमआई-17 एक मल्टीरोल हेलिकॉप्टर है। इसका इस्तेमाल हैवी लिफ्ट, ट्रांसपोर्टेशन, वीवीआईपी मूवमेंट और रेस्क्यू मिशन में किया जाता है। मिलिट्री के लिए तीन क्रू मेंबर्स के साथ ही 36 सैनिकों को ये ले जा सकता है। 36 हजार किलो तक का भार उठा सकता है।

पहले सीडीएस इसी हेलिकॉप्टर हादासे में हुए थे शहीद
सीडीएस जनरल बिपिन रावत दिल्ली से एयरफोर्स के स्पेशल एयरक्रॉफ्ट से 8 निकले और सुलूर पहुंचे। सुलूर से वह एमआई-17 में वेलिंगटन के लिए रवाना हुए। वहां उन्हें स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देना था।


हेलिकॉप्टर क्रू मेंबर के लिए विशेष इंतजाम
प्रधानमंत्री को हेलिकॉप्टर से लाने वाले पायलट व क्रू मेंबर के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मेंबर के लिए आराम करने रेस्ट रूम, पानी की बॉटल की तीन ट्रे, दो लीटर गर्म पानी की बॉटल, आइस क्यूब, भोजन की व्यवस्था रहेगी। क्रू मेंबर में करीब 16 लोग रहेंगे।