
उज्जैन. मालवा रंगमंच समिति तथा सिंधु सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह 9 अपे्रल को शाम 7 बजे से होटल शिवम पैलेस महामृत्युंजय द्वार के पास इंदौर रोड पर होगा। इसमें प्रसिद्ध पाश्र्व गायक मनहर उधास को 24वें मालवा संगीत सम्मान से नवाजा जाएगा।
संस्थाध्यक्ष केशव राय तथा सिंधु सेवा समिति के संरक्षक महेश सितलानी ने बताया कि पाश्र्व गायक मनहर उधास ने फिल्म विश्वास के गीत ... आपसे हमको बिछड़े हुए एक जमाना बीत गया... से शुरुआत कर अपनी सुमधुर आवाज का जादू हिंदी फिल्मों में बिखेरा। उन्होंने लुटे कोई मन का नगर..., हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे..., प्यार करने वाले कभी डरते नहीं (हिरो), तू मेरा जानू है.., इलु-इलु..., कर्मा फिल्म का मेरा कर्मा तू...मेरा धर्मा तू..., रामलखन का गीत तेरा नाम लिया... जैसे कई एक से बढक़र एक गीतों में अपनी आवाज दी है। कार्यक्रम में प्रतिभा नृत्य समूह के कलाकार प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया उपस्थित होंगे।
गजल गायक पंजक उधास के भाई हैं
प्रसिद्ध गीत व गजल गायक पंकज उधास और मनहर उधास दोनों भाई हैं। उनके गीत हमेशा से श्रोताओं को पसंद आए हैं। मनहर उधास ने एक से बढक़र एक गीत फिल्म इंडस्ट्री के लिए गाए हैं। उनकी आवाज में अलग ही अपनापन झलकता है।
भजनों में भी पाया अलग मुकाम
फिल्मों में कई अभिनेताओं को अपनी आवाज देने वाले ख्यात गायक मनहर उधास ने भजनों में भी अलग ही मुकाम पाया है। उन्होंने सांई बाबा के कई एलबम बनाए हैं, जो काफी हिट हुए हैं। उन्होंने किसी इंटरव्यू में कहा था कि वे सांई बाबा में गहरी आस्था रखते हैं।
धर्मेन्द्र के सदाबहार गीतों की खूबसूरत शाम
इधर, सुरश्री परिवार द्वारा शनिवार की शाम 7 बजे से कालिदास अभिरंग नाट्यगृह में सुपर हीरो धर्मेन्द्र के सदाबहार गीतों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में धर्मेन्द्र के गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान आईजी कार्यालय में पदस्थ मनोहर रागी को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम पं. हेमन्त व्यास के मार्गदर्शन में होगा। कार्यक्रम में नरेन्द्र ठाकरे, हर्ष मिश्रा व महेश टटवाल प्रस्तुति देंगे।
Published on:
08 Apr 2022 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
