22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में हर रोज इतनी बाइक चोरी…यूं रखे ध्यान

बेखौफ बाइक चोर : ३34 दिन में 710 बाइक चोरी, पुलिस ढूंढ पाई सिर्फ 156

2 min read
Google source verification
cctv footage,bike theft,bike thief gang,ujjain crime nesws,ujjain crime news,Ujjain Police,bike chori,

बेखौफ बाइक चोर : ३34 दिन में 710 बाइक चोरी, पुलिस ढूंढ पाई सिर्फ 156

उज्जैन। शहर में बढ़ते दो पहिया वाहनों के साथ अब इनके चोरी होने की घटनाओं में इजाफा होने लगा है। जिले में नवंबर2019 तक जिले से करीब 710 बाइक चोरी की घटनाए हुई हैं। यानी हर रोज दो से तीन बाइक चोरी हुई हैं। यह बाइक अधिकतर बगीचे, निजी अस्पताल व डिस्पेंसरी, मंदिर व विवाह समारोह स्थल के बाहर से चुराई गई हैं। बड़ी बात यह कि इतनी संख्या में बाइक चोरी हुई हंै लेकिन पुलिस महज 156 बाइक ही ढूंढ पाई है।
शहर में अमूमन आए दिन बाइक चोरी की घटनाए सामने आती रहती हैं। इस बार जिले में बाइक चोरी का आंकड़ा नवंबर महीने में ही 700 को पार कर गया है। इनमें सबसे ज्यादा बाइक उज्जैन शहर से चोरी हुई है। यहां करीब 500 से अधिक बाइक चुराई गई है। बाइक चोरी की घटनाएं अधिकतर ऐसे स्थानों से हुई हैं जहां पर सीसीटीवी नहीं लगे हैं। बदमाशों ने इन्हीं स्थानों से बाइक चुराई हैं। ऐसे स्थानो में विशेषकर निजी अस्पताल व डिस्पेंसरी, बगीचे व विवाह समरोह स्थल है। यहां पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। चूंकि इन स्थानों पर देर तक रुकते हैं और सीसीटीवी नहीं होने के कारण चोरों को वाहन चुराने में आसानी रहती है। हालांकि उन जगह पर कम वाहन चोरी हुए हैं जहां पर सीसीटीवी लगे थे।

पुलिस का तर्क, चोरी की बाइक के पुर्जे बेच देते हैं
710 बाइक चोरी होने पर महज 156 ही तलाश पाए हैं। कम बाइक बरामद होने के पीछे पुलिस बता रही है कि चोरी के बाइक के पार्ट्स बेच दिए जाते हैं या फिर इन्हें दूसरे शहर या प्रदेश में भेज दिया जाता है। यहां पुरानी कंडम वाहनों के नंबर प्लेट लगाकर इन्हें चलाया जाता है। ऐसे में वाहनों की भीड़ के बीच में इन्हें तलाश पाना मुश्किल रहता है। वहीं एएसपी प्रमोद सोनकर का कहना है कि बाइक चोरी सहित अन्य वारदात को रोकने लिए हर प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। हम इसके लिए लोगों को प्रेरित भी कर रहे हैं।

सीसीटीवी में दिखे तो पकड़े गए चोर
पुलिस ने बाइक चोरी के जितने मामले का खुलासा किया है उसमें अधिकतर में चोरी सीसीटीवी फुटेज में दिखे हंै। पिछले दिनों कोतवाली पुलिस ने नाबालिग चोर को पकड़ा था। इसने नई सड़क से एक बाइक चुराई थी। जब क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देखे तो कम उम्र के युवक के दिखाई देने पर उसकी खोजबीन की तो वह पकड़ में आ गया। दरअसल जिन स्थानों पर सीसीटीवी लगे होते हैं वहां वाहनों की चोरी नहीं होती है यदि होती है तो चोर देर-सबेर पुलिस के हाथ आ जाता है।

बाइक चालक ये बरतें सावधानी
- बाइक ऐसी जगह रखे जहां सीसीटीवी हो।
- जिन स्थानों पर सीसीटीवी नहीं है वहां पर लगातार निगरानी रखे।
- बाइक में डबल लॉक लगवा कर रखें।
- वाहन स्टैंड हैं तो वहीं पर शुल्क देकर वाहन रखे ताकि वह सुरक्षित रहे।
- विवाह समारोह, डिस्पेंसरी, बगीचे व मंदिरों के यहां किसी को परिचित को ध्यान में रखकर बाइक रखें।