26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : एक हंसी ही हैं जिस पर जीएसटी नहीं लगा..खूब हंसो और हंसाओ

लॉफ्टर फेम कॉमेडियन जय छानियारा ने कहा - डिसेबल उनकी ताकत है..इसीलिए सात रिकॉर्ड उनके नाम हैं

2 min read
Google source verification
patrika

comedian,ujjain news,laughter show,laughter,

उज्जैन. यह है जय छानियारा...लॉफ्टर फेम और देश के सबसे कम उम्र के डिसेबल कॉमेडियन। इनका मानना है कि जिदंगी खुशनुमा है, इसे जिंदादिली के साथ जीएं। एक हंसी ही है जिस पर सरकार ने जीएसटी नहीं लगाया, इसलिए खूब हंसो और हंसाओ। गुजरात निवासी छानियारा खुद डिसेबल (दिव्यांग) है, लेकिन इसे अपनी ताकत मानते हैं। कहते हैं लडख़ड़ाकर चलकर दौडऩे वालों को कुछ सिखा जाएंगे, भुला न पाएगी दुनिया, इस तरह छा जाएंगे हम..। ठहाका सम्मेलन में शहर आए कॉमेडियन छानियारा ने पत्रिका से खुलकर अपने छोटे-से सफर को बयां किया।

चुटकुले की कैसेट सुनी..८ साल में लॉफ्टर शो में पहुंचे

कॉमेडी के बारे में मैं कुछ नहीं जानता। ६ वर्ष की उम्र में पैर के ऑपरेशन के चलते अस्पताल में भर्ती था। यहां मुझे चुटकुले की कैसेट सुनने को दी। बस..यहीं से कॉमेडी का सफर शुरू हो गया। उस कैसेट के सारे चुटकुले परिजनों को सुनाए। इसके बाद गरबे में शो करने लगा। आठ वर्ष की उम्र में लॉफ्टर शो से फोन आया और फिर पहचान बन गई। कॉमेडी के क्षेत्र में लिम्का वल्र्ड, वल्र्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, गोल्डन बुक, हाईरेंज व मिराकेल वल्र्ड रिकॉर्ड मिले हैं।

रफी साहब के याद हैं ५०० गाने
कॉमेडी के अलावा छानियारा गायक भी है। वे रफी साहब के फैन हैं। बताते हैं उन्हें रफीजी के ५०० गाने मुंह-जबानी याद हैं। उनके अनुसार वे जल्द ही अपने गानों की एलबम भी निकालेंगे। अभी से शिर्डी सांई के भजन गा चुके हैं।

दो हजार परफॉर्म..मां का है आशीर्वाद
कॉमेडी के अब तक के सफर के पीछे वे अपनी मां का आशीर्वाद मानते हैं। उनका कहना है वे देशभर में दो हजार परफॉर्म कर चुके हैं। परिवार की मदद से ही वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

ओमजी गुरु ..उनको फॉलो करता हूं
उज्जैन के दिवंगत हास्य कवि पं. ओम व्यास ओम को छानियारा अपने गुरु मानते हैं। वे कहते हैं उनके साथ वे परफॉर्म कर चुके हैं। आज भी उनकी स्टाइल मुझे याद है..मैं उसे भी फॉलो करता हूं।