30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवि से परेशान हुए विद्यार्थी, अब राज्यपाल को भेजी यह शिकायत

कोर्स के विद्यार्थियों को कॉपी नहीं दिखाई, पूर्व छात्रों की परीक्षा की तैयारी भी नहीं

2 min read
Google source verification
patrika

कोर्स के विद्यार्थियों को कॉपी नहीं दिखाई, पूर्व छात्रों की परीक्षा की तैयारी भी नहीं

उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अब सामान्य अधिकारों से भी वंचित रखा जा रहा है। विवि प्रशासन ने पीएचडी कोर्स वर्क का रिजल्ट जारी किया। इसमें काफी संख्या में विद्यार्थी फेल हो गए। यह विद्यार्थी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के आधार पर प्रवेशित थे। इन विद्यार्थियों ने रिजल्ट के उपरांत कॉपी दिखाने की मांग की, लेकिन विवि प्रशासन ने विद्यार्थियों को कॉपी नहीं दिखाई। विद्यार्थियों ने कई बार आवेदन दिए, लेकिन जिम्मेदार एक-दूसरे पर टालते रहे। इधर, अब विद्यार्थियों ने पूर्व छात्रों की परीक्षा करवाने की मांग की है, लेकिन विवि प्रशासन परीक्षा करवाने को तैयार नहीं है।
क्या कहता है नियम
विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स वर्क के लिए अलग से परीक्षा नियम नहीं है। पीएचडी अध्यादेश के अनुसार परीक्षा का संचालन विश्वविद्यालय के परीक्षा संचालन नियमों के अनुरूप किया जाएगा। विवि के परीक्षा नियमों के अनुसार परीक्षा में फेल छात्र होने वाले छात्र पूर्व छात्र के रूप में आगामी परीक्षा में बैठते हैं।
क्या है समस्या- विवि में वर्ष २०१७ में पीएचडी प्रवेश परीक्षा नहीं हुई। विवि का पीएचडी का एक सत्र शून्य हो गया है। एेसे में २०१८ में कोर्स वर्क की परीक्षा आयोजित नहीं होगी। एेसे में पूर्व छात्रों के सामने संकट खड़ा हो गया है। विवि प्रशासन को नियमों के अनुसार नवीन विद्यार्थी नहीं होने पर कोर्स वर्क की परीक्षा आयोजित करनी चाहिए।
विवि का तर्क ही गलत
विवि प्रशासन का कहना है कि पूर्व छात्रों की परीक्षा आगामी सत्रों के विद्यार्थियों के साथ होती है, जबकि विवि में पीएचडी प्रवेश परीक्षा हर सत्र में रिक्त सीट की उपलब्धता के आधार पर होती है। कई बार एेसा होता है कि गत सत्र में जिन विषयों में परीक्षा होती है। उन विषयों में अगले सत्र में प्रवेश परीक्षा सीट उपलब्ध नहीं होने के कारण नहीं होती, लेकिन कोर्स वर्क की परीक्षा सभी विषयों में होती है। एेसे में नवीन प्रवेश नहीं होने के बावजूद भी विवि प्रशासन को सभी विषयों के विद्यार्थियों की कोर्स वर्क की परीक्षा आयोजित करवानी चाहिए।
शिकायत भेजी है
&कोर्स के रिजल्ट में काफी खामी पाई गई। विवि के अधिकारियों ने तकनीकी त्रुटि का हवाला दिया। अब पूर्व छात्रों की परीक्षा न करवाकर विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसकी शिकायत राज्यपाल को भेजी है।
बबलू खिंची, विद्यार्थी यूनियन

Story Loader