
एसपी अतुलकर को ज्ञापन सौंपकर कहा कि महिला परीक्षक के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ दर्ज करें प्रकरण
उज्जैन. पॉलीटेक्निक कॉलेज में परीक्षा के दौरान महिला परीक्षक के साथ बदसलूकी करने वाले बाहरी छात्र और कांग्र्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कॉलेज के छात्रों ने ही मोर्चा खोल दिया है। रैली के रूप में आए छात्रों ने एसपी सचिन अतुलकर को ज्ञापन सौंपा। इसमें महिला अतिथि विद्धान के साथ विवाद करने वाले युवकों पर कार्रवाई करने की मांग की ।
पॉलीटेक्निक कॉलेज में ४ जनवरी की सुबह परीक्षा के दौरान छात्र जिशान अली को महिला परीक्षक तपस्या ठाकुर ने चिट करने से रोका और उसके नहीं मानने पर कॉपी लेकर परीक्षा कक्ष से बाहर कर दिया था। इस पर जिशान अली बाहर गया और ५०-६० बाहरी युवकों के साथ कॉलेज आया। इनके साथ कांग्रेसी नेता भी साथ था। यह लोग परीक्षा कंट्रोल रूम में घुस गए और इन्होंने महिला परीक्षक तपस्या ठाकुर व प्राचार्य आरपी गुप्ता के साथ धक्कामुक्की और अभद्रता की थी। मामले में महिला परीक्षक ठाकुर ने माधवनगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाने के लिए आवेदन दिया था। पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज नहीं करते हुए अदम चेक काट दिया था। इस पर महिला परीक्षक ठाकुर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अपने साथ हुई नाइंसाफी पर मदद की गुहार लगाते हुए पुलिस से जल्द जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी। इस पर पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्र बुधवार दोपहर को एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही कहा कि एक महिला शिक्षक के साथ अभद्रता हो रही है और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही। छात्रों का कहना था एक व्यक्ति कांग्रेस से जुड़ा होने के कारण उसे बचाया जा रहा है। हालांकि एसपी ने जांच चलने की बात कहते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। इधर सांसद अनिल फिरोजिया भी बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Published on:
08 Jan 2020 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
