19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आस्था और भक्ति मेंं वशीभूत होकर महावीर स्वामी को चढ़ाया ये

भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक, नगर के सभी जिनलयों में हुए आयोजन

2 min read
Google source verification
आस्था और भक्ति मेंं वशीभूत होकर महावीर स्वमी को चढ़ाया ये

भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक, नगर के सभी जिनलयों में हुए आयोजन

उज्जैन. भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक अवसर पर नगर के सभी जिनालयों में समाजजन द्वारा मोक्ष की कामना के साथ भगवान के श्री चरणों मे निर्वाण लाडू समर्पित किया गया। इस अवसर पर नमकमंडी जिनालय व अतिशय क्षेत्र जयसिंहपुरा जिनालय में शिखर पर ध्वजा भी चढ़ाई गई।
जिन शासन की कीर्ति पताका को फहराने वाली ध्वजा को शिखर पर आरोहित करने का सौभाग्य नमकमंडी जिनालय में हितेश समताजी कासलीवाल, सुशीला देवी, शीतल पांडे परिवार व अतिशय क्षेत्र जयसिंहपुरा जिनालय में मनीष जैन जैसवाल परिवार को प्राप्त हुआ।

अन्य मंदिरों में भी हुई प्रभावना
दीपावली के अवसर पर जैन मंदिरों में सोमवार को निर्वाण लाडू चढ़ाए गए। जिनशासन व जिन धर्म की प्रभावना के लिए मंदिरों के शिखरों पर ध्वजा चढ़ाने की परंपरा का निर्वाहन किया गया। शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग में मार्दव सागर महाराज के सान्निध्य में भगवान महावीर का पांच दिवसीय निर्वाण महोत्सव आयोजित हुआ, जिसके तहत विशेष प्रवचन एवं भगवान महावीर की पूजा, अभिषेक, शांतिधारा के आयोजन हुए। सोमवार सुबह 9 बजे निर्वाण लाडू व चातुर्मास निष्ठापन का आयोजन हुआ।
जगमगाए आस्था के दीप
उज्जैन। इंदौर रोड स्थित महावीर तपोभूमि में निर्वाण उत्सव का आयोजन हुआ। सुबह 5 बजे से आयोजन की शुरुआत हुई। 1000 दीपक लगाकर भगवान को मोक्ष कल्याणक के अवसर पर निर्वाण लाडू समर्पित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

दीपोत्सव महापर्व पर भगवान महावीर के समक्ष लाडू समर्पण, महाआरती कर मोक्ष कल्याण का आयोजन हुआ। लाडू चढ़ाने का सौभाग्य दिनेश, लविश, रमेश परिवार व भगवान की शांतिधारा करने का सौभाग्य विमलचंद पुष्पराज जैन को प्राप्त हुआ। नेमिनाथ पाश्र्वनाथ की शांतिधारा का सौभाग्य सुशील गोधा, रोहन जैन, पलाश लुहाडिय़ा को मिला, मुनीसुव्रतनाथ भगवान की शांतिधारा करने का सौभाग्य सचिन विनीता कासलीवाल को प्राप्त हुआ। ट्रस्ट संस्थापक अध्यक्ष अशोक जैन, अध्यक्ष कमल मोदी, सचिव दिनेश जैन, कोषाध्यक्ष इंदरमल जैन, उपाध्यक्ष विमल जैन, कोषाध्यक्ष अतुल सोगानी, राजेंद्र लुहाडिया, विकास सेठी आदि ट्रस्ट एवं प्रज्ञा कला मंच प्रज्ञा पुष्पा मंच व प्रज्ञा बाल मंच के साथ अनेक लोग उपस्थित थे। शाम को भगवान महावीर की महाआरती की गई। साथ ही भाई दूज के अवसर पर मुनिश्री ने कार्तिकेय की कथा का वाचन किया।