16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

अक्षय कुमार ने बाबा महाकाल के आंगन में मनाया अपना जन्मदिन

बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को सिने सुपर स्टार अक्षय कुमार पहुंचे। उन्होंने अपना बर्थडे बाबा महाकाल के आंगन में मनाया।

Google source verification

उज्जैन. बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को सिने सुपर स्टार अक्षय कुमार पहुंचे। उन्होंने अपना बर्थडे बाबा महाकाल के आंगन में मनाया। उनके साथ तीन अन्य सेलिब्रिटीज मौजूद थे। अक्षय कुमार के साथ बेटे आरव, बहन अलका हीरानंदानी और भांजी सिमर ने भी महाकाल के दर्शन किए। अक्षय के परिवार ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात दो बजे नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया। वे भस्म आरती में झांझ-डमरुओं की धुन पर झूमते नजर आए। अक्षय ने अपनी अपकमिंग मूवी ‘मिशन रानीगंज’ की सफलता के लिए भी बाबा से प्रार्थना की। क्रिकेटर शिखर धवन भी भस्म आरती में शामिल हुए। बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल भी बाद में महाकाल मंदिर पहुंचीं। वे भोग आरती में शामिल हुईं। बता दें इससे पहले अक्षय कुमार फिल्म ओह माय गॉड – 2 की शूटिंग के लिए अक्टूबर 2021 में उज्जैन आए थे। फिल्म की शूटिंग उज्जैन में एक हफ्ते तक चली थी।