उज्जैन. तारक मेहता का उल्टा चश्मा नामक टीवी सीरियल में इंस्पेक्टर चालू पांडे का किरदार निभाने वाले मशहूर फिल्म अभिनेता दयाशंकर पांडे शुक्रवार सुबह उज्जैन आए। उन्होंने बाबा महाकालेश्वर की भस्म आरती के बाद अभिषेक-पूजन किया। उज्जैन निवासी उनके पारिवारिक सदस्य और अभिन्न मित्र अंतरराष्ट्रीय कवि दिनेश दिग्गज ने शहर की जानकारी से अवगत कराया और बताया कि वे त्रिवेणी संग्रहालय में होने वाले श्रीराम ताम्रकर फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने शहर आए हैं। कुछ देर नंदी हॉल में बैठे। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनका नया सीरियल आने वाला है। अभी तक उन्होंने लगान, गंगाजल, स्वदेश, राजनीति सहित कई टीवी सीरियल जैसे शनि देव और तारक मेहता में अहम भूमिकाएं निभाई हैं।