
एमपी में तालिबानी सजा- उलटा लटकाकर डंडे से पीटा, खौफ के कारण गांव छोडक़र भागा युवक
उज्जैन. प्रदेश में एक युवक को उलटा लटकाकर पीटने का मामला प्रकाश में आया है, इस युवक ने छोटी सी चोरी कर ली थी, जिसकी उसे तालिबानी सजा मिली, आरोपियों ने बोरिंग मशीन पर युवक को उलटा लटकाकर डंडे से पीटा, उन्होंने बेरहमी से पिटाई करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल कर दिया है, जिस युवक के साथ मारपीट हुई है वह खौफ के कारण गांव छोडक़र भाग गया है।
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, ये वीडियो उज्जैन जिले का बताया जा रहा है। इसमें एक युवक को बोरिंग मशीन के बीचों बीच उलटा लटकाकर डंडे से पिटाई की जा रही है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो देखकर हर कोई दंग है, जिस युवक की पिटाई हो रही है, वह बार बार ये बोलता भी नजर आ रहा है कि मैं तेरा मामा हूं मर जाऊंगा मत मार। लेकिन पिटने वाला फिर भी नहीं रूक रहा है।
इतना पीटा की डंडा भी हो गया छार-छार
पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, बताया जा रहा है कि ये मामला उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र के गांव सिजावता का है, ये वीडियो करीब सात दिन पुरान बताया जा रहा है, वीडियो में आरोपी अर्जुन मोंगिया द्वारा वहीं खेत में पड़ी तलवार की चोरी का आरोप लगाकर वीडियो में दिख रहे युवक को बोरिंग मशीन पर उलटा लटका दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी, इस दौरान कुछ लोग उसे बचाने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन आरोपी उन्हें भी दूर रहने की चेतावनी देता रहा, इस मामले में टीआई पृथ्वी सिंह खलाटे ने कहा कि मेरे संज्ञान में वीडियो आया है। जांच कर पुष्टि होने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीडि़त युवक पिटाई के कारण दहशत में आया और गांव छोडक़र भाग निकला है। पुलिस इस युवक की भी तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : इज्तिमा को लेकर भोपाल कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश
Updated on:
11 Nov 2022 01:59 pm
Published on:
11 Nov 2022 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
