17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में इस फूड जोन का नाम बताए…21 हजार का पुरुस्कार जीते

प्राधिकरण नानाखेड़ा में बना रहा है कि इंदौर के ५६ दुकानों की तरह ३६ दुकानों का फूड जोन

less than 1 minute read
Google source verification
उज्जैन में इस फूड जोन का नाम बताए...21 हजार का पुरुस्कार जीते

9.60 करोड़ की लागत से बनने वाले फूड जोन के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं और अगले छह महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा।

उज्जैन। उज्जैन विकास प्राधिकरण की ओर से नानाखेड़ा पर इंदौर के ५६ दुकानों की तर्ज पर ३६ दुकानों का फूड जोन बनाया जा रहा है। ९.६० करोड़ की लागत से बनने वाले फूड जोन के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं और अगले छह महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा।
प्राधिकरण की ओर से लंबे समय से फूड जोन को लेकर योजना बनाइ जा रही थी। पूर्व में इसे शिप्रा विहार व्यावसायिक प्रोजेक्ट में बनाया जाना था लेकिन इसमें परिवर्तन कर नानाखेड़ा बस स्टैंड के पास खाली पड़ी जमीन पर बनाए जाने का निर्णय लिया गया। 36 दुकानों के इस फूड जोन में प्रत्येक दुकान का क्षेत्रफल लगभग 12 वर्ग मीटर रहेगा। वहीं फूड झोन में आने वाले लोगों के लिये विशेष प्रावधान किए गए है। इसमें बच्चों एवं महिलाओं के लिये दुकानों के सामने बैठक व्यवस्था तथा बच्चों के लिये ओपन स्पेस रखा गया है। यह फूड झोन का पुरा क्षेत्र नो-व्हीकल झोन रहेगा। इस फूड जोन बनने से क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों में इजाफा होगा तो शहर को नए रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
नाम देने पर 21 हजार का पुरुस्कार
प्राधिकरण ने नानाखेड़ा ने बनने वाले फूड जोन को लेकर पहली बार नामकरण के आवेदन मांगे है। फूड जोन का सबसे बेहतर नाम देने वाले को २१ हजार रुपए का पुरुस्कार भी दिया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण कार्यालय या प्राधिकरण की साइट पर जाकर भी नाम दिए जा सकेंगे।
इनका कहना
नानाखेड़ा पर ५६ दुकानेां की तरह ३६ दुकानों का फूड जोन बना रहे है। ९.६० करोड़ से बनने वाले फूड जोन के टेंडर भी जारी कर दिए है। अगले छह महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें काफी सुविधाएं रखी गई है।
- श्याम बंसल, अध्यक्ष, यूडीए